comscore

Google पर एक बार जरूर सर्च करें ये 5 चीजें, 90% लोग नहीं जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में!

क्या आप जानते हैं कि Google सिर्फ सर्च करने का प्लेटफॉर्म नहीं है, इसमें छुपी हैं कुछ मजेदार ट्रिक्स, जिन्हें टाइप करते ही आपकी स्क्रीन पर अनोखी चीजें दिखाई देंगी। ये ट्रिक्स मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर काम करती हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

क्या आप जानते हैं कि Google सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं बल्कि मजेदार सरप्राइज देने वाला प्लेटफॉर्म भी है, Google ने अपने सर्च इंजन में hidden tricks रखे हैं, जिन्हें टाइप करते ही आपकी स्क्रीन पर अनोखी और मजेदार चीजें दिखाई देंगी। ये छोटी-छोटी चीजें मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर काम करती हैं। कभी-कभी लोग सोचते हैं कि यह उनके डिवाइस या वेबसाइट में कोई समस्या है लेकिन सचाई यह है कि यह सिर्फ Google का मजेदार अंदाज है, आप भी इन hidden tricks को आजमाकर देखें। आइए जानते हैं…

67

अगर आप सर्च बार में ’67’ टाइप करते हैं तो आपकी स्क्रीन थोड़ी देर के लिए हल्की सी ‘वाइब्रेशन’ जैसी एक्टिविटी होती है। इस दौरान टाइप करना या पेज के साथ इंटरैक्ट करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है लेकिन ये केवल कुछ सेकंड के लिए होता है और फिर सब सामान्य हो जाता है।

Do a barrel roll

अगर आप Google Search में ‘Do a barrel roll’ टाइप करके एंटर दबाते हैं, तो आपकी पूरी स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ सेकंड में स्क्रीन अपने सामान्य स्थिति में वापस आ जाएगी। ये एक मजेदार विज़ुअल ट्रिक है, जो एनीमेशन के शौकीनों के लिए खास है।

John Cena

जब आप Google में ‘John Cena’ सर्च करते हैं, तो स्क्रीन के नीचे एक छोटा हाथ का एनिमेशन दिखाई देता है। इस पर क्लिक करने पर एक ड्रमेटिक एनिमेशन चलता है, स्क्रीन कुछ समय के लिए ब्लैंक या विजुअल इफेक्ट्स दिखा सकती है लेकिन पेज रिफ़्रेश करने या टैब बदलने पर सब तुरंत सामान्य हो जाता है।

Askew

जब आप ‘Askew’ लिखकर सर्च करते हैं, तो आपका सर्च रिजल्ट वाला पेज हल्का सा झुका हुआ दिखाई देता है। मतलब पेज का लेआउट थोड़ा असंतुलित या टेढ़ा लगने लगता है। यह सिर्फ एक मजेदार ट्रिक है और जैसे ही आप किसी और चीज को सर्च करते हैं, पेज फिर से सामान्य हो जाएगा।

Games

Google की इस ट्रिक से आप सीधे सर्च में ही गेम खेल सकते हैं बस Google में गेम का नाम टाइप करें Pacman, Tic Tac Toe, Snake और Solitaire