comscore

Earbuds हो गए हैं गंदे? इन 5 तरीकों से घर पर ही करें साफ

क्या आपके Earbuds गंदे हो गए हैं और साउंड क्वालिटी बेकार हो गई है? रोजमर्रा के इस्तेमाल में ये जल्दी धूल, पसीना और तेल इकट्ठा कर लेते हैं। चिंता मत करें, कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप इन्हें जल्दी और सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 03, 2025, 11:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आपके Earbuds शायद रोजमर्रा में आपके सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स में से एक हैंMetro में Songs सुनते समय, GYM में, लंबी Zoom कॉल्स में या बिस्तर पर अपनी पसंदीदा सीरीज़ देखते हुए, हम इन्हें हर जगह साथ रखते हैं, लेकिन ये छोटे ईयरबड्स पसीना, कान का म्यूकस, धूल और तेल जल्दी इकट्ठा कर लेते हैं, ये गंदगीसिर्फ दिखने में खराब लगती है, बल्कि साउंड क्वालिटी को भी प्रभावित कर सकती है और कानों में इंफेक्शन का कारण बन सकती हैहालांकि महंगे क्लीनिंग किट की जरूरत नहीं है, कुछ आसान घरेलू चीजों से आप अपने ईयरबड्स को फिर से नए जैसे बना सकते हैं

सिलिकॉन या फोम टिप्स को साबुन और पानी से धोएं

अगर आपके ईयरबड के टिप्स हटाए जा सकते हैं, तो उन्हें धीरे-धीरे बाहर निकालें। एक छोटी कटोरी में गुनगुना पानी डालें और उसमें थोड़ा सा हल्का डिश साबुन मिलाएं। टिप्स को 15-20 मिनट के लिए इसमें भिगो दें। इसके बाद अपनी उंगलियों या कॉटन स्वैब से गंदगी हटा दें। अच्छी तरह से पानी से धोकर एक नरम तौलिये पर सुखने के लिए रख दें। ध्यान दें कि फोम टिप्स जल्दी पानी सोख लेते हैं, इसलिए उन्हें लंबे समय तक भिगोएं नहीं।

कान का मोम हटाएं

जब ईयरबड का साउंड कम हो जाए, तो ज्यादातर वजह कान का मोम होता है जो ईयरबड की मेष स्क्रीन में फंस जाता है। इसे साफ करने के लिए ईयरबड को नीचे की तरफ रखें और एक हल्के ब्रश या सॉफ्ट टूथब्रश से धीरे-धीरे ब्रश करें। अगर मोम ज्यादा कड़ा है, तो थोड़े से रबिंग अल्कोहल में कॉटन स्वैब डालकर हल्के हाथ से पोंछें। ध्यान रखें जोर से न रगड़ें, नहीं तो मोम और अंदर धंस सकता है।

ईयरबड का बाहरी हिस्सा पोंछें

ईयरबड का बाहरी हिस्सा हमारी त्वचा का तेल, पसीना और जेब या बैग की गंदगी इकट्ठा कर लेता है। इसे साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथ से पोंछें। अगर इसे पूरी तरह से डिसइंफेक्ट करना है, तो कपड़े या कॉटन स्वैब को थोड़े रबिंग अल्कोहल में डुबोकर धीरे-धीरे पोंछें। ध्यान रखें अल्कोहल या कोई भी तरल ईयरबड के अंदर न जाए।

चार्जिंग केस को साफ करें

चार्जिंग केस अक्सर नजरअंदाज हो जाता है। इसके अंदर और बाहर सूखे कपड़े से पोंछें, मुश्किल जगहों और चार्जिंग पिन्स के लिए कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें, अगर गंदगी ज्यादा है, तो थोड़ा रबिंग अल्कोहल लेकर सावधानी से सफाई करें। हमेशा केस को पूरी तरह हवा में सुखने दें, उसके बाद ही ईयरबड वापस डालें।

फैब्रिक पाउच या कवर धोएं

अगर आपके ईयरबड के साथ स्टोरेज पाउच आता है, तो उसे भी साफ रखें। गुनगुने पानी में थोड़ा साबुन मिलाएं और पाउच को कुछ मिनट के लिए भिगो दें। फिर अच्छी तरह पानी से धोकर छायादार और हवादार जगह पर सुखाएं। साफ पाउच से धूल और गंदगी आपके ईयरबड पर नहीं जमा होगी। इन आसान तरीकों से आप अपने ईयरबड को हफ्ते में एक बार साफ करके उनका साउंड और सफाई दोनों बनाए रख सकते हैं। साफ ईयरबड सिर्फ सुनने का बेहतरीन एक्सपीरीयंस नहीं देते, बल्कि कानों को बैक्टीरिया और इरिटेशन से भी बचाते हैं।