
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 22, 2025, 01:29 PM (IST)
Benefits of Smart Locks
आजकल बहुत से परिवारों के सदस्य पढ़ाई या नौकरी के लिए अलग-अलग शहरों में रहते हैं। ऐसे में माता-पिता घर पर अकेले रह जाते हैं, जिससे घर की सुरक्षा एक बड़ी चिंता बन जाती है। इसी वजह से अब स्मार्ट लॉक का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ये लॉक अब पुराने चाबी वाले ताले की जगह ले रहे हैं। स्मार्ट लॉक को आप मोबाइल फोन, फिंगरप्रिंट, पिन नंबर या वॉयस कमांड से खोल और बंद कर सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी खासकर शहरों में रहने वाले लोगों के बीच बहुत पसंद की जा रही है, क्योंकि इससे घर ज्यादा सुरक्षित रहता है।
स्मार्ट लॉक एक डिजिटल लॉकिंग सिस्टम है जिसे आप अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं। ये Wi-Fi या ब्लूटूथ के जरिए काम करते हैं और कुछ मॉडल्स रिमोट एक्सेस की सुविधा भी देते हैं, यानी आप कहीं से भी अपने घर का दरवाजा खोल या बंद कर सकते हैं। हालांकि इनका इंटरनेट से जुड़ा होना कभी-कभी हैकिंग का खतरा भी ला सकता है। लेकिन अगर आप मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और समय-समय पर अपडेट करते रहें, तो यह खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
अगर आपको नई टेक्नोलॉजी पसंद है और आप अपनी जिंदगी को आसान बनाना चाहते हैं, तो स्मार्ट लॉक आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये खासतौर पर फ्लैट्स और गेटेड सोसाइटी में रहने वालों के लिए फायदेमंद है, जहां रोज डिलीवरी बॉय या मेड जैसे लोग आते-जाते हैं। लेकिन स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे मजबूत पासवर्ड रखना, समय-समय पर ऐप या लॉक को अपडेट करना और किसी भरोसेमंद कंपनी का ही स्मार्ट लॉक लेना।