Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 30, 2025, 03:54 PM (IST)
खराब नेटवर्क की समस्या आम है। आए दिन हमें इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। परेशानी तब बढ़ जाती है, जब हम कहीं बाहर हो या फिर इमरजेंसी में कॉल करना हो। ऐसे में हम न कॉल कर पाते हैं और न ही किसी इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं। अच्छी बात यह है कि इस परेशानी को घर बैठे ठीक किया जा सकता है।
जी हां, मोबाइल फोन की खराब नेटवर्क की समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) में आई कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं। आइए जानते हैं…
नेटवर्क की समस्या को एयरप्लेन मोड से ठीक किया जा सकता है। इस परेशानी को सही करने के लिए अपने डिवाइस के एयरप्लेन को 1 मिनट के लिए ऑन करके बंद कर दें। इसके बाद फोन में नेटवर्क पहले की तरह आने लगेंगे।
आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो उसकी नेटवर्क सेटिंग को रीसेट फिक्स करके ठीक किया जा सकता है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेक्शन में जाएं और रीसेट कर दें। इसके बाद नेटवर्क की परेशानी ठीक हो जाएगी। हालांकि, वाई-फाई का पासवर्ड डिलीट हो जाएगा।
कई बार सिम कार्ड ट्रे पर धूल आने के कारण फोन में सिग्नल नहीं आते हैं। इसलिए सिम कार्ड ट्रे को साफ करें। इसके लिए आप सिम कार्ड निकालकर सॉफ्ट कपड़े से ट्रे को साफ करें और दोबारा फोन में लगा दें। इसके बाद नेटवर्क आने लगेंगे।
अगर नेटवर्क सेटिंग रीसेट करने और एयरप्ले मोड से भी नेटवर्क की समस्या ठीक नहीं हो रही है, तो आप अपने फोन को कुछ समय के लिए ऑफ करके ऑन कर दीजिए। इसके बाद फोन पहले की तरह काम करने लगेगा और नेटवर्क भी आने लगेंगे।