comscore

भारत में नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च, मिलेंगी ये सब सुविधाएं

UIDAI ने नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो अब Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इस ऐप से नागरिक अपने Aadhaar डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं, अपडेट कर सकते हैं और परिवार के कई कार्ड्स एक साथ मैनेज कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मंगलवार को नई Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च किया है। यह ऐप अब एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। नई ऐप का उद्देश्य नागरिकों को उनके Aadhaar डेटा को सुरक्षित रूप से रखने, अपडेट करने और दूसरों के साथ शेयर करने में मदद करना है। इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे मोबाइल नंबर अपडेट करना, ऑफलाइन वेरिफिकेशन और परिवार के एक साथ कई Aadhaar कार्ड्स को मैनेज करना। UIDAI का कहना है कि यह ऐप मोबाइल फर्स्ट अप्रोच के तहत डेवलप की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें। news और पढें: क्या अब रेस्टोरेंट और सोसाइटी में घुसने से पहले दिखाना होगा Aadhaar? भारत में जल्द आने वाले हैं ये दिन

नए ऐप में सबसे खास फीचर

नए ऐप में सबसे खास फीचर है मोबाइल नंबर अपडेट करना। होम पेज के नीचे दिए गए टैब के माध्यम से नागरिक सीधे अपने मोबाइल नंबर और पता अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रोफाइल सेक्शन में नागरिक अपने परिवार के पांच सदस्यों तक के Aadhaar कार्ड जोड़ सकते हैं। इससे परिवार के सभी सदस्य एक ही ऐप में मैनेज किए जा सकते हैं। UIDAI का कहना है कि यह सुविधा नागरिकों के लिए समय बचाने और डॉक्यूमेंट को सरल बनाने के लिए बहुत मददगार साबित होगा। news और पढें: UIDAI का नया Aadhaar App धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड

ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी शामिल

नए Aadhaar ऐप में ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी शामिल है। इसके तहत नागरिक अपने Aadhaar नंबर को शेयर किए बिना अपनी पहचान को प्रमाणित कर सकते हैं। इस फीचर को सेलेक्टिव शेयर कहा गया है, जिसमें यूजर्स चुन सकते हैं कि कौन-सी जानकारी शेयर करनी है, जैसे फोटो, नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, पता और मोबाइल नंबर। इसके अलावा ऐप में QR कोड भी मौजूद है, जिसे ऑफिशियल टर्मिनल पर स्कैन करके पहचान की पुष्टि की जा सकती है। UIDAI ने बताया कि ऐप में बायोमेट्रिक लॉक फीचर भी है, जिससे फिंगरप्रिंट, फेस और आईरिस स्कैन का यूज करके ऑथेंटिकेशन को लॉक किया जा सकता है। news और पढें: UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

नए ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है

नए ऐप में नागरिक अपने पुराने Aadhaar ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड भी देख सकते हैं। UIDAI ने यह भी बताया कि नई Aadhaar App अब 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे कई क्षेत्रों में रहने वाले लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। UIDAI का कहना है कि नई ऐप नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। यह ऐप अब पहले से ज्यादा यूजर्स के लिए आसान, सुरक्षित और मोबाइल फ्रेंडली बन गई है।