
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 16, 2025, 05:08 PM (IST)
URBAN Onyx Smartwatch Review: URBAN Onyx स्मार्टवॉच को वैलेंटाइन के मौके पर भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक वुमेन स्मार्टवॉच है, जिसका लुक काफी स्टाइलिश है। प्रीमियम लुक वाली इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने बजट रेंज में पेश किया है। वहीं, इसके फीचर अच्छी-खासी प्रीमियम स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इसकी कीमत 3,499 रुपये है। लगभग महीनेभर हमने इस स्मार्टवॉच को यूज किया है, जिसके बाद हम आपके लिए इस स्मार्टवॉच का शॉर्ट रिव्यू लेकर आए हैं। ताकी आप सुनिश्चित कर सकें कि यह स्मार्टवॉच आपके लिए परफेक्ट रहेगी या नहीं।
प्रीमियम दिखने वाली इस वुमेन स्पेशल स्मार्टवॉच का लुक भी काफी यूनिक है। URBAN Onyx Smartwatch के बॉक्स पर वॉच के सभी जरूरी फीचर्स की जानकारी दी गई है। वहीं, बॉक्स के अंदर स्मार्टवॉच के अलावा चार्जिंग केबल, मैनुअलर्स व वॉरंटी कार्ड मिलता है।
वॉच के डिजाइन की बात करें, तो इसे ब्लैक और गोल्ड कलर के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। वॉच में सर्कुलर डायल मिलता है, जिसके किनारे गोल्ड कलर के हैं। डायल के किनारे पर दो बटन भी दिए गए हैं, जिसके साथ वॉच के सभी फंक्शन को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, वॉच में Stainless Steel स्ट्रैप टाइप दिया गया है, जो कि ब्लैक रंग का ही है। वियर करने पर यह स्मार्टवॉच काफी लाइटवेट है, जिसे आसानी से पूरे दिन कलाई पर कैरी किया जा सकता है।
वॉच में 1.32 इंच Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ Always-on फीचर मिलता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस की बात करें, तो यह इंडोर व आउटडोर दोनों में ही काफी विजिबल है। साथी ही इसे आप अपनी सहुलियत के हिसाब से भी एडजस्ट कर सकते हैं।
इस वॉच में Raise to Wake फीचर दिया गया है, जिसके जरिए जैसे ही आप कलाई उठाएंगे वॉच का डिस्प्ले ऑन हो जाएगा और आप डेट व टाइम जैसी जानकारियों को बिना टच किए देख सकेंगे। वॉच में आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेस का एक्सेस मिलेगा।
यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जिसके एक्सेस के लिए आपको वॉच को अपने फोन से कनेक्ट करना होगा। वॉच और फोन कनेक्ट होने के बाद आप फोन कॉल्स को सीधे वॉच के जरिए रिसीव कर सकेंगे। कॉलिंग के लिए वॉच में अच्छा स्पीकर भी मिलता है।
URBAN Onyx स्मार्टवॉच तगड़ी बैटरी के साथ आती है। सिंगल चार्ज पर नॉर्मल इस्तेमाल करके यह वॉच 15 दिन तक आसानी से चलती है, इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं महसूस होगी। इसके अलावा, वॉच 2 घंटे के अंदर लगभग पूरी चार्ज हो जाती है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो वॉच में HR, BP, SpO2 व Sleep Monitoring जैसे सेंसर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इन फीचर्स के तहत आप खुद को आसानी से फिट रख सकेंगे।
अगर आप अपनी किसी महिला मित्र के लिए बजट रेंज के अंदर स्टाइलिश दिखने वाली स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाह रहे हैं, तो URBAN Onyx Smartwatch आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगी। इसमें 4000 से कम की रेंज में यह स्मार्टवॉच आप शानदार डिजाइन, लुक व तगड़े फीचर्स का एक्सेस देगी।