comscore
News

Samsung Galaxy Z Flip 4 Long Term Review: देखने में 'मस्त', परफॉर्मेंस 'जबरदस्त'

Samsung ने पिछले साल Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन को अच्छी तरह से 6 महीने इस्तेमाल करने के बाद आपके लिए यह रिव्यू लेकर आए हैं। आइए, जानते हैं, हमें यह फोन कैसा लगा है?

Galaxy-Z-Flip-4-7

Galaxy Z Flip 5 to come with a bigger secondary display: All you need to know



Samsung फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सबसे पहले लेकर आई। शुरुआत से ही दक्षिण कोरियाई कंपनी के फोल्ड होने वाले फोन ग्लोबली पसंद किए जा रहे हैं। हालांकि, हाल ही में कई ब्रांड्स ने अपने फोल्डेबल फोन बाजार में उतारे हैं, लेकिन सैमसंग के फोल्डेबल की बात ही अलग है। इस साल भी कंपनी ने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन पिछले साल आए Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की तरह ही दिखते हैं, लेकिन सैमसंग ने इसके डिजाइन से लेकर कैमरा और फीचर्स में कई अपग्रेड किए हैं। इस फोन को अच्छी तरह से इस्तेमाल करने के बाद आपके लिए यह रिव्यू लेकर आए हैं। आइए, जानते हैं, मुझे यह फोन कैसा लगा है? Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 पर मिल रहा 20,000 तक का डिस्काउंट, सस्ते में घर लाने का मौका

Samsung Galaxy Z Flip 4: Design

Samsung ने Galaxy Z Flip 4 के डिजाइन में पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा-बहुत बदलाव किया है, जो देखने से पता नहीं चलता है। नए मॉडल में कंपनी ने मैटलिक फ्रेम यूज किया है, जिसकी वजह से फोन के चारों साइड के फ्रेम और एज देखने में अच्छे लगते हैं। फ्रेम पर उंगलियों के निशान जितनी आसानी से पड़ते हैं, उतनी आसानी से ही साफ भी हो जाते हैं। ये काफी चमकीले दिखते हैं। इसमें मैटे पॉलिस की गई है, जिसकी वजह से यह Flip 3 के मुकाबले हाथों से ज्यादा फिसलते हैं।

इसके दोनों साइड के कवर फ्रेम में भी मैटल यूज किया गया है। फ्रंट के आधे भाग में मैटल और डिस्प्ले वाले एरिया में ग्लास पैनल मिलता है। सैमसंग ने इसमें हाई क्वालिटी का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस यूज किया है, जो पिछले मॉडल में नहीं था। इसके फ्रंट और बैक के मैटल फ्रेम पर मैटे फिनिशिंग मिलती है, जो फोन को हाथों में ग्रिप करने में मदद करता है। इसे हाथ में कैरी करने पर आपको यह सॉफ्टनेस पता चलेगा।

Samsung Galaxy Z Flip 4 के कवर को ओपन और क्लोज करने पर यह पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा मोटा लगता है। फ्लिप होने वाली जगह यानी हिंज के आस-पास का मेटल फ्रेम थोड़ा पतला है, जिसकी वजह से यह देखने में आकर्षक लगता है। इसके हिंज को भी थोड़ा इंप्रूव किया गया है, जिसकी वजह से यह ज्यादा जगह नहीं लेता है। यही कारण है कि सैमसंग को इस फ्लिप फोन में पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी देने के लिए पर्याप्त जगह मिल गया है।

नए डिवाइस में इसके कवर को ओपन करने में ताकत लगाना पड़ता है। हालांकि, धीरे-धीरे यह थोड़ा ढ़ीला हो जाता है, लेकिन फिर भी आप इसे एक हाथ से ओपन नहीं कर सकते हैं, यानी यह फोन सिंगल हैंड ऑपरेट करने के लिए नहीं है। इसे यूज करने के लिए आपको दोनों हाथों का इस्तेमाल करना ही होगा।

फोन के कवर डिस्प्ले की साइज पिछले मॉडल की तरह ही है। हालांकि, कैमरा बंप थोड़ा ज्यादा लगता है, जिसकी वजह से फोन किसी प्लेन सतह पर रखने पर उठ जाता है। इसलिए मैं इसे दूसरी साइड से कहीं रखता हूं, ताकि कैमरा और डिस्प्ले पर किसी तरह के स्क्रेच लगने का खतरा नहीं रहता है। फोन के डिस्प्ले वाली साइड में चारों तरफ बेहद पतले बेजल मिलता है। इसके अलावा फोन के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy Z Flip 4: Display

सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं। फोन का मेन यानी फोल्ड होने वाला डिस्प्ले 7.6 इंच का है। यह OLED डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसका आसपेक्ट रेश्यो 22:9 है। फ्लिप ओपन करने के बाद इसका मेन डिस्प्ले आम स्मार्टफोन्स के मुकाबले बड़ा दिखता है। OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखते समय इसके दोनों साइट्स में ब्लैक पट्टी दिखेगी, जो ऑड लगती है। हालांकि, डिस्प्ले की स्मूदनेस काफी अच्छी है। गेमिंग के दौरान भी आपको बेहतर टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। मेन डिस्प्ले की ब्राइटनेस बहुत अच्छी है। डायरेक्ट सनलाइट हो या फिर अंधेरा, इसके डिस्प्ले पर लिखे शब्द साफ-साफ दिखते हैं।

इसके फ्लिप यानी फोल्ड होने वाले मेन डिस्प्ले में सबसे बड़ी खामी यह है कि इसके बीच में क्रीज यानी विजिबल लाइन दिखती है। हालांकि, पिछले मॉडल के मुकाबले यह क्रीज कम गहरी है। इस क्रीज से डिस्प्ले के एक्सपीरियंस में कोई फर्क नहीं पड़ता है। बस देखने में यह थोड़ा अजीब लगता है।

Galaxy Z Flip 4 5G में एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है, जो बाहर वाले पैनल पर दिया गया है। इस OLED डिस्प्ले की साइज 1.9 इंच है, जिसमें नोटिफिकेशन्स आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं, इस डिस्प्ले में आप कई विजेट जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप इस डिस्प्ले का इस्तेमाल फोटोग्राफी के दौरान प्रिव्यू डिस्प्ले के तौर पर कर सकते हैं। फोन के सेकेंडरी डिस्प्ले के जरिए आप फोन कॉल्स रिसीव कर सकते हैं। साथ ही, अपने तीन फास्ट डायल कॉन्टैक्ट को यहां से कॉल लगा भी सकते हैं।

यह फोन IPX8 रेटेड है, जो इसे वाटरप्रूफ तो बनाता है, लेकिन फोन धूल-मिट्टी को अपनी ओर आकर्षित करता है। हालांकि, सैमसंग ने फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर दिया है, जो डिस्प्ले को धूल-मिट्टी से खराब होने से बचाता है। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के दोनों डिस्प्ले इसे एक यूनिक डिवाइस बनाता है। ओवरऑल इस फोन का डिस्प्ले परफॉर्मेंस बेहतर है।

Samsung Galaxy Z Flip 4: Performance

इस साल लॉन्च हुए ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen सीरीज के प्रोसेसर के साथ आए हैं। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Snapdragon 8 Plus Gen प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। हमने जिस वेरिएंट का रिव्यू किया है, वो 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम के अब तक लॉन्च हुए सबसे तेज प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की परफॉर्मेंस काफी उम्दा है। इसमें Android 12L पर बेस्ड OneUI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसे Android 13L में अपग्रेड किया जा सकता है।

वैसे तो यह फोन गेमिंग के लिए नहीं बना है, लेकिन फिर भी हमने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर Call of Duty: Mobile और NFS Most Wanted जैसे हाई ग्राफिक्स गेम खेलकर देखे। गेम खेलने के दौरान हमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई। हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स पर भी फोन की परफॉर्मेंस स्लो नहीं हुई और न ही यह हैंग हुआ है। हमने इस फोन को इतने लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और हमें एक बार भी फोन में हैंगिंग की समस्या नहीं आई है। परफॉर्मेंस के मामले में फोन को हम पूरे नंबर दे सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 4: Battery

सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 3 के मुकाबले इस फोन में बड़ी बैटरी दी है। Galaxy Z Flip 4 में 3,700mAh की बैटरी और 25W वायर्ड के साथ-साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पिछले मॉडल में कंपनी ने 3,300mAh की बैटरी दी थी, जिसकी वजह से यूजर्स को दिन में दो बार फोन चार्ज करना पड़ता था। हालांकि, इस फोन के साथ ऐसा नहीं है। फोन की बैटरी को वायर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 0 से फुल चार्ज होने में करीब 70 मिनट का समय लगता है। वहीं, वायरलेस चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगेगा।

इस फोन को सुबह में फुल चार्ज करके दिन-भर आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, गेमर्स और OTT प्लेटफॉर्म्स या Reels और वीडियो देखने पर इसकी बैटरी ज्यादा देर नहीं चलेगी। फोन पर आप लगातार 3 से 4 घंटे वीडियो देखेंगे तो इसे फिर से चार्ज करना पड़ेगा। T20 वर्ल्ड कप के दौरान हम इस फोन पर केवल एक मैच ही पूरा देख पाते थे। इसके बाद फोन को फिर से चार्ज में लगाना पड़ा था। ओवरऑल एक आम यूजर्स के लिए फोन को न तो चार्ज करने में दिक्कत आएगी और न ही बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या रहेगी।

Samsung Galaxy Z Flip 4: Camera

Samsung ने इसके कैमरा में ज्यादा कुछ अपग्रेड नहीं किया है। फोन के बैक में दो कैमरे और LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, मेन डिस्प्ले में एक पंच-होल कैमरा मिलेगा। इसके बैक में 12MP का मेन और 12MP का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा मिलता है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। आम सैमसंग के फोन की तरह ही इसका भी कैमरा ऐप मिलेगा। हालांकि, इसके कैमरा ऐप में एक प्रिव्यू फीचर मिलेगा, जो रियर कैमरा से फोटो क्लिक करते समय आप यूज कर सकते हैं।

सैमसंग के इस फ्लिप फोन का कैमरा किसी मायने में Galaxy S22 सीरीज के मुकाबले कम नहीं है। फोन के मेन कैमरा से ली गई तस्वीर क्रिस्टल क्लियर दिखाई देती है। यही नहीं, इसके कैमरा ऐप में एक खास फीचर दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप एक साथ कई तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। दिन के उजाले में यानी डे लाइट में फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर तो अच्छी आती ही है। साथ ही, अंधेरे में या कम रोशनी में ली गई तस्वीर भी उम्दा होती है। फोन का नाइट मोड Galaxy S सीरीज के फोन की तरह है।

Galaxy Z Flip 4 के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें Galaxy S22 की तरह ही 10MP का कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा भी दमदार है। इससे आप वाइड एंगल और अल्ट्रा वाइड एंगल में सेल्फी क्लिक कर सकते हैं यानी आप फोन के फ्रंट कैमरे से सिंगल और ग्रुप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। बैक कैमरा की तरह की सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीर दिन के उजाले में अच्छी आती है। हालांकि, कम रोशनी में सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर पिक्सलेट होती है यानी तस्वीर के पिक्सल दिखने लगते हैं। ओवरऑल कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy S सीरीज की तरह ही इस फोन का कैमरा इंप्रेसिव है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 खरीदें या नहीं खरीदें?

आप सोच रहे होंगे कि एक आम फोन की तरह क्या फोल्डेबल या फ्लिप डिस्प्ले वाला फोन भी प्रैक्टिल यूज के लिए सही रहेगा? इस फोन की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। क्या इतना पैसा खर्च करने के बाद आप इसे डेली इस्तेमाल कर सकते हैं? मैने इस फोन को 3 महीने से ज्यादा प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल किया है। मुझे फोन इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आई है। बस इस फोन को कैरी करने में आपको शुरुआत में थोड़ा अजीब लगेगा, क्योंकि फोल्ड होने के बाद इसकी साइज कम हो जाती है। फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा अच्छा है।

इस फोन में मुझे केवल एक कमी लगी कि इसे बार-बार फोल्ड करने के बाद इसकी स्क्रीन के बीच में एक इमेजनरी लाइन बन जाती है, जो कुछ दिनों बाद दिखने लगती है। हालांकि, डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी होने की वजह से वीडियो कंटेंट देखने में आपको दिक्कत नहीं आती है। फ्लिप होने की वजह से डिस्प्ले के प्रोटेक्शन में लगा प्रोटेक्टर आपको बार-बार बदलना पड़ेगा। फोन की बैटरी थोड़ी बड़ी हो सकती थी। ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोन को दिन में दो बार चार्ज करना पड़ता है।

  • Published Date: February 21, 2023 5:04 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.