19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A56 5G Review: लुक में एक नंबर, क्या परफॉर्मेंस और बैटरी में भी है दम?

Samsung Galaxy A56 5G को हमने कई दिनों तक यूज किया है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहां से इसका पूरा रिव्यू पढ़ें।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 29, 2025, 02:53 PM IST

Samsung Galaxy A56 5G (1)

Samsung Galaxy A56 5G स्मार्टफोन मार्च की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। इसके साथ कंपनी ने Galaxy A Series में दो और नए स्मार्टफोन्स Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G पेश किए थे। मैं पिछले कुछ दिनों से Samsung Galaxy A56 5G यूज कर रही हूं। इस फोन में 50MP कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के इस मिड रेंज 5G स्मार्टफोन को कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। मैं इसका Awesome Olive कलर यूज कर रही हूं। अगर आप भी बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने के विचार में हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां हमने Samsung Galaxy A56 5G का डिटेल रिव्यू बताया है।

Samsung Galaxy A56 5G Specs

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2340 x 1080 और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Exynos 1580 चिपसेट के साथ आता है।

कैसा है फोन का डिजाइन?

लुक की बात करें तो फोन आपको प्रीमियम फील देगा। बैक साइड में उभरा हुआ कैमरा बंपर दिया गया है। इसे कंपनी कैमरा आइलैंड बोल रहा है। फोन में कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फ्लैश कैमरा मॉड्यूल के बाहर मिल रहा है। नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग की गई है। कंपनी का दावा है कि फोन गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन का काफी पतला है, जिससे इसे पॉकेट में रखना आसान होता है।

फोन में मेटल फ्रेम दिया गया है। राइट साइड में पावर बटन के साथ-साथ वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए बटन दिए गए हैं। नीचे की तरफ माइक्रोफोन, USB Type-C पोर्ट और सिम ट्रे मिल रही है। फ्रेम के लेफ्ट साइड में कोई बटन नहीं है। ऊपर की ओर माइक्रोफोन और नॉइस केंसिलेशन मिल रहा है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

फोन का बैक ग्लास का है। इसके बाद भी इस पर कम फिंगरप्रिंट आ रहे हैं। फोन 7.4mm मोटा है। स्मार्टफोन का वजन 197 ग्राम है। फोन में Corning Gorilla Glass victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह पानी में गिरने पर खराब नहीं होगा। फोन का डिजाइन और बिल्ड आपको सैमसंग के फ्लैगशिप फोन जैसा फील देगा। फोन का Awesome Olive कलर नाम की तरह ही बेहतरीन है।

डिस्प्ले के मामले हैं बेहतर

इस स्मार्टफोन में Samsung Galaxy A56 5G से थोड़ा बड़ा 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इससे आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते समय बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन ब्राइट स्क्रीन के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। धूप में फोन का यूज करने पर आपको स्क्रीन साफ-साफ दिखाई देगी। साथ ही, अगर आप किसी भी OTT पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको कलर बहुत शानदार दिखेंगे। पिक्चर क्वालिटी भी काफी क्लीन लगेगी। स्क्रीन का साइज भी अच्छा है। मूवी और वीडियो देखने में आपको अच्छा फील होगा। इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट काम करता है। हल्के से टच करने पर फोन अनलॉक हो जाता है।

क्या परफॉर्मेंस है दमदार?

परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने अपने इस फोन में इन-हाउस चिपसेट Exynos 1580 दिया है। Antutu स्कोर इसका 9-10 लाख के आसपास है। बता दें कि कंपनी यहां थोड़ी पीछे रह गई है। इस रेंज के और भी फोन्स में यह स्कोर और भी अच्छा मिल जाता है। हालांकि, फोन में आप आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं।

मल्टी टास्किंग के समय फोन हैंग नहीं होता है। आप कई सारे ऐप्स लगातार ओपन करके काम कर सकते हैं। साथ ही, फोन में कुछ गेम्स भी खेल सकते हैं। मैंने इसमें BGMI खेलकर देखा था। अभी फोन में 30fps का ही ऑप्शनल लॉक मिल रहा है। हालांकि, Galaxy A55 5G में भी पहले ऐसा ही था, लेकिन कंपनी ने बाद में 6fps का ऑप्शन भी दिया था। गेम खेलते समय फोन हैंग और स्लॉ नहीं होता है। नए और नॉर्मल मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए यह फोन अच्छा परफॉर्म करता है। हालांकि, हैवी गेमिंग के लिए इसमें अच्छा एक्पीरियंस नहीं मिलेगा।

बैटरी में है कितना दम?

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद नॉर्मल यूज पर एक दिन चल जाता है। गेम खेलने पर फोन का यूज 6-7 घंटे तक कर सकते हैं। हालांकि, बहुत देर तक गेम खलने और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने पर फोन की बैटरी आपको निराश कर सकती है। स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने में लगभग एक घंटे का समय लगता है। हैंडसेट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आता है।

कैमरा है मजेदार

फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट मिलता है। इसके बैक में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का मेक्रो लेंस दिया गया है। मेन कैमरा में 10x डिजिटल जूम का ऑप्शन भी मिल रहा है। Samusng Galaxy A56 5G में पोट्रेट मोड में 1x और 2x का ऑप्शन मिलता है। दोनों ही ऑप्शन में फोटो क्लियर आती है। लो लाइट में भी फोटो के कलर काफी अच्छे आते हैं। कलर एकदम नैचुरल लगते हैं। मेन कैमरा से डे लाइट में फोन के कलर बहुत अच्छे आते हैं। जूम करने पर क्लियरिटी भी मिलती है। HDR मैनेजमेंट भी काफी सही है।

फोन में ऑटो ट्रिम का ऑप्शन मिलता है। इसमें Circle to search जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन को पिन करने के साथ-साथ एडिट करने के लिए कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें AI Eraser जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। सेल्फी कैमरा काफी अच्छा है। सेल्फी में बैकग्राउंड के साथ-साथ ऑबजेक्ट के कलर भी अच्छे आते हैं, जो दिखने में काफी नैचुरल लगते हैं। ओवरऑल फोन का कैमरा प्राइज सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है।

TRENDING NOW

क्या फोन को खरीदना है अच्छा ऑप्शन?

अगर आप मिड रेंज में प्रीमियम फील लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लुक और बिल्ड की बात करें तो सैमसंग ने यूजर्स को कम दाम में बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए फोन को डिजाइन किया है। वहीं, फोन की USP डिस्प्ले और कैमरा सेटअप है। हालांकि, बैटरी और चार्जिंग स्पीड के मामले में फोन थोड़ा बेहतर हो सकता था। अगर आप नॉर्मल यूज के लिए अच्छी डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा वाला फोन खरीदन चाहते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये से शुरू है। यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language