
OnePlus 13R Review: OnePlus 13 सीरीज के तहत OnePlus 13R को किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन OnePlus 12R का अपग्रेड वर्जन है। पुराने फोन की तुलना में नया फोन नए डिजाइन, दमदार कॉन्फिग्रेशन, जंबो बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आता है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में आता है। फोन में दो कलर ऑप्शन Astral Trail और Nebula Noir आते हैं। हमारे पास रिव्यू के लिए 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट और Astral Trail कलर ऑप्शन आया है। 2 से 3 हफ्ते इस स्मार्टफोन को मैंने अपने प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है, जिसके बाद मैं आपके लिए लेकर आईं हूं, फोन का डिटेल रिव्यू ताकी आप सुनिश्चित कर सकें कि 40 से 50 हजार तक के इस मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर पैसे लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं।
OnePlus 13R फोन पुराने OnePlus 12R की तुलना में एक नए डिजाइन के साथ आता है। इसमें फ्लैट फ्रेम और फ्लैट ही डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, पुराना वनप्लस 12आर फोन कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल के साथ आया था। इस फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो कि 12आर से थोड़ा अलग है। पहले वाले मॉडल में कैमरा मॉड्यूल साइड पैनल तक अलाइंड था, लेकिन इस बार इसे हटाकर सिर्फ सर्कुलर डिजाइन को बैक पैनल पर जगह दी गई है।
वहीं, Astral Trail कलर ऑप्शन में एक खूबसूरत-सा गैलेक्सी डिजाइन पैटर्न देखने को मिलता है, जो कि फोन को ज्यादा रोशनी में देखने पर ही विजिबल है। फोन के बैक पर ग्लास पैनल दिया गया है, जिसमें Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलता है। इस प्राइज रेंज व इससे कम में अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Corning Gorrila Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दे चुकी हैं।
ओवरऑल फोन का बैक मैट फिनिश देता है, जिस पर फिंगरप्रिंट आने की समस्या दूर-दूर तक नहीं दिखती। इसके अलावा, फोन के साइड्स एलुमिनियम फिनिश के साथ आते हैं, जो कि फोन के लुक को काफी प्रीमियम बनाते हैं। साथ ही फोन पतला व हल्का भी है, जिसे आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैक पैनल की तरह ही OnePlus 13R में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6.78-inch FHD+ डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन के चारों किनारों पर बेहद ही पतले बेजल्स देखने को मिलते हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले के बीचोबीच पंच-होल कटआउट दिया गया है।
बैक की तरह डिस्प्ले में भी Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दी गई है, जिसे कंपनी इम्प्रूव कर सकती थी। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिसके साथ डिस्प्ले काफी स्मूथ काम करती है। इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस दी गई है। विजिबिल्टी की बात करें, तो इंडोर के साथ-साथ आउटडोर में फोन की स्क्रीन काफी विजिबल थी। आउटडोर में स्क्रीन को देखने के लिए हमें ब्राइटनेस 100 प्रतिशत करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। पिक्चर क्वालिटी और कलर्स की बात करें, तो यहां पर भी वनप्लस 13आर आपको कहीं निराश नहीं करेगा। ओवरऑल वनप्लस 13आर का डिस्प्ले काफी शानदार है।
OnePlus 13R फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। यह एक प्रीमियम रेंज प्रोसेसर है, जो कि आप दमदार परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगा। इस फोन में ऐप ओपनिंग-क्लोजिंग काफी फास्ट और स्मूथ होती है। इस फोन के साथ मल्टी-टास्किंग काफी स्मूथली होती है। हमने कई ऐप्स बैकग्राउंड में रखकर डेली टास्क किए और हमें कहीं भी फोन हैंग होने या फिर लैग होने जैसी समस्या देखने को नहीं मिली।
यह तो रही डेली टास्क की बात लेकिन अगर आप गेमर हैं, तो भी यह फोन आपके लिए ही है। आपको गेमिंग के लिए 60-70 हजार के स्मार्टफोन पर खर्च करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। 40 हजार का यह फोन आपको टॉप-नॉच गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। हमने इस फोन पर Free Fire Max जैसे बैटल रॉयल जैसे गेम High Fps पर खेलकर देखे। लंबे गेमिंग सेशल के दौरान भी यह फोन जरा-सा भी लैग नहीं हुआ। हां, हाई FPS पर लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन हीट जरूर होता है। हीटिंग बढ़ने के साथ हाई एफपीएस अपने आप गिरकर कम हो जाता है।
साथ ही फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन का UI का साफ और इजी-टू-यूज है। इस फोन में आपको ज्यादा ब्लॉटवेयर भी नहीं मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में आपको कई AI फीचर जैसे AI Detail Boost, AI Unblur, AI Eraser, and AI Reflection Eraser व Circle To search आदि मिलते हैं।
OnePlus 13R फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, OnePlus कंपनी ने पहली बार R सीरीज के फोन में टेलीफोटो कैमरा दिया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो डे लाइट में फोन के प्राइमरी कैमरा से ली गई फोटो के रिजल्ट अच्छे हैं। फोटोज में कलर्स ऑन-प्वाइंट हैं। साथ ही व्हाइट बैलेंस भी परफेक्ट है। 50MP वाले 2X टेलीफोटो सेंसर की बात करें, तो डे लाइट में यह कैमरा भी शानदार फोटो लेने में कामयाब रहा। अल्ट्रा-वाइड सेंसर पिछले साल वाले सेंसर की तरह ही है। डे लाइट में यह कैमरा सेंसर भी अच्छी फोटो लेता है। हालांकि, अल्ट्रा-वाइस सेंसर से ली गई तस्वीरों के रंग अन्य सेंसर्स की तुलना में ज्यादा सैचुरेटेड लगे। पोट्रेट मोड में भी अच्छी फोटो आती है। हालांकि, 2X टेलीफोटो सेंसर से ली गई में एड-डिटेक्शन में थोड़ा समय लगता है।
इनडोर व आर्टिफिशियल लाइटिंग की बात करें, तो इसमें स्किन टोन अपने आप ही काफी ब्राइट व यैलो टोन में लगती है, जो कि देखने में नेचुरल नहीं लगती। चेहरे की ब्राइटर साइट ज्यादा ब्राइट लगती है और डार्क पार्ट ज्यादा ही डार्क दिखता है। लो-लाइट में कैमरा रिजल्ट ठीक-ठाक है।
सेल्फी कैमरा की बात करें, तो सेल्फी कैमरा से फोटो ठीक-ठाक आती है। इसके अलावा, फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट नहीं मिलता है। वहीं, रियर से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मौजूद नहीं है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिहाज से यह फोन आपको निराश कर सकता है।
OnePlus 13R की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। OnePlus 12R फोन 5500mAh बैटरी के साथ आया था, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता था। नए फोन में फास्ट चार्जिंग घट गई है, लेकिन बैटरी क्षमता 500mAh बढ़ा दी गई है। 6000mAh जंबो बैटरी आपको यकिनन शानदार एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी। यह फोन सिंगल चार्ज पर आराम से नॉर्मल इस्तेमाल पर 2 से 3 दिन यूज किया जा सकता है।
यहां हम हैवी गेमिंग की बात नहीं कर रहे हैं। अगर आप फोन पर हैवी गेमिंग कर रहे हैं, तो भी यह फोन आपको आराम से कई घंटों की यूसेज देने वाला है। आपको फोन बार-बार चार्ज पर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आपका फोन 40 से 45 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाएगा।
ओवरऑल फोन का डिजाइन अच्छा है। डिस्प्ले भी काफी स्मूथ व ब्राइट है। परफॉर्मेंस में भी फोन आपको निराश नहीं करेगा। कैमरा में आपको थोड़ा बहुत एडजस्ट करना पड़ेगा। बैटरी फोन की एक नंबर है। गेमर्स से लेकर OTT लवर्स तक, तो फोन की बैटरी काफी इम्प्रेस करने वाली है। हालांकि, पुराने फोन की तुलना में फास्ट चार्जिंग में थोड़ा समझौता करना पड़ेगा।
Author Name | Manisha
Select Language