
Logitech M240 Silent Mouse Review: माउस, की-बोर्ड जैसे कम्प्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Logitech ने M240 Silent Bluetooth Mouse हाल ही में लॉन्च किया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर वाले इस वायरलेस माउस की लॉन्च प्राइस 1,595 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है। हमने इस माउस को अपने डेली वर्क के लिए इस्तेमाल किया है। आइए, जानते हैं कैसा है यह वायरलेस माउस?
इस वायरलेस माउस की डिजाइन बहुत कॉम्पैक्ट है, जिसकी वजह से यह देखने में अच्छा लगता है। यह माउस न तो ज्यादा छोटा है और न ही ज्यादा बड़ा, जिसकी वजह से इसे ग्रिप करना आसान है। इसमें थ्री-फिंगर ग्रिप दिया गया है और बीच में स्क्रॉलर दिया गया है। इसका लुक Logitech के वायर वाले माउस से काफी मिलता है। हालांकि, यह माउस बीच से ज्यादा उठा हुआ नजर आता है ताकि अच्छी तरह के हथेली का ग्रिप बन सके। इसमें लेफ्ट और राइट क्लिक बटन दिए गए हैं। माउस के निचले हिस्से में एक पावर बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप इसे ऑन या ऑफ कर सकेंगे। इसके अलावा बैटरी लगाने के लिए कवर और LED सेंसर लाइट दी गई है।
इस माउस को लैपटॉप या डेस्कटॉप PC से कनेक्ट करना बेहद आसान है। मैनें इसे Windows लैपटॉप में इस्तेमाल किया है। लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ को ऑन करें और इसके बाद Add Bluetooth Device पर क्लिक करके माउस को कनेक्ट कर लें। हालांकि, आम तौर पर वायरलेस माउस के साथ USB ट्रांसमीटर मिलता है, जिसे अपने लैपटॉप या पीसी के USB हब में इंसर्ट करके इसे कनेक्ट करना होता है।
इस माउस को कनेक्ट करने के लिए Cell इंसर्ट करने के बाद केवल पावर बटन ऑन करना होता है। इसके बाद अपने पीसी में ब्लूटूथ डिवाइस पेयर करना होगा। डिवाइस पेयर होते ही माउस आपके लैपटॉप या पीसी से कनेक्ट हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 18 महीने के बाद बदलनी पड़ती है यानी यह लो बैटरी एनर्जी कंज्यूम करता है।
Logitech M240 Silent Mouse का मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। इसे लैपटॉप के साथ कनेक्ट करना जितना आसान है, उतना ही इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। इसके लेफ्ट और राइट क्लिक वाले बटन्स काफी सॉफ्ट हैं, जिसकी वजह से हल्के से टच में ही यह क्लिक करने लगता है। यही नहीं, इस माउस का स्क्रॉलिंग भी बेहद स्मूद है। आप आसानी से इसके स्क्रॉलर पर उंगली फेर कर स्क्रीन पर नेविगेट कर सकेंगे।
इस माउस की USP इसका साइलेंट क्लिक है यानी जब आप माउस को लेफ्ट या राइट क्लिक करते हैं तो किसी तरह की आवाज नहीं आती है। इसका क्लिक काफी सॉफ्ट लगता है। डिजाइन और यूज एक्सपीरियंस के हिसाब से यह ब्लूटूथ वायरलेस माउस हमें ठीग लगा। बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language