comscore

Lava Blaze 2 5G Review: डेली यूज के लिए सबसे सस्ता 5G फोन

Lava Blaze 2 5G Review: अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास यही एक ऑप्शन है। फोन के कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक में कितना दम है, आइए इस रिव्यू में जानते हैं...

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 22, 2023, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze 2 5G सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है।
  • इस फोन में 50MP AI कैमरा मिलता है।
  • साथ ही, यह दमदार बैटरी के साथ आता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava ने इस साल बजट सेगमेंट में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें Lava Blaze Pro 5G, Lava Agni 2 5G और Lava Blaze 2 5G शामिल हैं। ये फोन 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में आते हैं। पिछले महीने ब्रांड ने बजट सेगमेंट में Blaze 2 5G को पेश किया है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, 50MP कैमरा समेत बेहतर फीचर्स मिलते हैं। लावा के इस फोन को हमने कुछ सप्ताह प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है। यह फोन हमें कैसा लगा, आइए जानते हैं? news और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Lava Blaze 2 5G के मुख्य फीचर्स

  • डिस्प्ले- 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर
  • कैमरा- 50MP AI कैमरा
  • बैटरी- 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
  • डुअल 5G सिम कार्ड सपोर्ट

news और पढें: 5G Smartphones under 12000 on Amazon: 12000 से कम के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

Lava Blaze 2 5G का डिजाइन

Lava Blaze 2 5G के डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक में रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें एक रिंग लाइट लगी है, जो चार्जिंग के दौरान जलती है। फोन के बैक पैनल में प्लास्टिक मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी फिनिशिंग काफी अच्छी लगती है। हालांकि, बैक में आसानी से उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में फोन की ब्रांडिंग दिखती है। इसके साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इस फोन के पावर बटन के साथ गूगल असिस्टेंट इंटिग्रेट किया गया है। USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल आदि नीचे की तरफ दिए गए हैं। फोन में आप दो 5G सिम कार्ड लगा सकते हैं। मैनें इसमें Airtel के दो 5G सिम कार्ड लगाकर इस्तेमाल किया। कॉलिंग और डेटा एक्सेस में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। ओवरऑल डिजाइन की बात करें तो इस प्राइस रेंज के हिसाब से सही है। news और पढें: Lava के सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, फीचर्स हैं दमदार

Lava Blaze 2 5G का डिस्प्ले

लावा के इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हाई रिफ्रेश रेट की वजह से फोन में कॉन्टेंट स्क्रॉल करने का एक्सपीरियंस बेहतर रहता है। फोन के डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है और यह IPS LCD पैनल का बना है। फोन में कॉन्टेंट स्ट्रीम करने और बेसिक गेम आदि खेलने में आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, मल्टी टॉस्किंग के दौरान अगर आप एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच कर रहे हैं, तो भी आपको स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।

हमने इस बजट फोन पर कई वीडियोज प्ले करके देखा, हमें इससे डिस्प्ले में किसी भी तरह की लैगिंग की दिक्कत देखने को नहीं आई। गेम की बात करें तो आप इस फोन में Free Fire MAX गेम को आराम से खेल पाएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको गेम की सेटिंग्स के स्टैंडर्ड ही रखना होगा। हाई परफॉर्मेंस करने पर गेम खेलन के दौरान लैगिंग की समस्या आएगी।

Lava Blaze 2 5G की परफॉर्मेंस

इस फोन में भी Blaze Pro 5G की तरह ही MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4GB +4GB वर्चुअल RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में आपको मल्टी-टास्किंग के दौरान स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। मीडियाटेक का यह प्रोसेसर Dimensity 700 का अपग्रेड वर्जन है। फोन का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग आदि के लिए कर सकते हैं।हमने इस फोन में एक साथ कई ऐप्स बैकग्राउंड में ओपन करके इस्तेमाल किया, जिसमें किसी तरह की कोई परेशानी देखने को नहीं मिली। फोन काफी स्मूथली काम करता है।

लावा के इस फोन की सबसे अच्छी बात हमें यह लगी कि यह Android 13 पर काम करता है। इसमें गूगल स्टॉक एंड्रॉइड का इस्तेमाल किया गया है यानी आपको इसमें कोई कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से कोई ब्लॉटवेयर या प्री-इंस्टॉल्ड थर्ड पार्टी ऐप नहीं मिलेगा। इस बजट फोन में आप बेसिक गेमिंग भी कर सकते हैं।

Lava Blaze 2 5G की बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब 1 घंटे का समय लगता है। लावा इस मामले में अन्य चीनी ब्रांड को टक्कर दे रहा है। इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करें, तो यह फोन सिंगल चार्ज पर बेसिक यूज के साथ आराम से 1 या फिर डेढ़ दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड में हमें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई।

Lava Blaze 2 5G का कैमरा

लावा का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP प्राइमरी और AI कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP कैमरा दिया गया है। कीमत के हिसाब से इस फोन की कैमरा क्वालिटी ठीक है। खास तौर पर डे-लाइट में आप इस फोन से अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं। फोन से ली गई तस्वीर में कलर्स, शार्पनेस और स्किन टोन काफी सटिक देखने को मिलेंगे। इस फोन के कैमरा ऐप में आपको कई तरह की सेटिंग्स मिलेगी, जिसका इस्तेमाल करके आप और बेहतर तस्वीर क्लिक कर पाएंगे।

लो लाइट में इस फोन का कैमरा सही से काम नहीं करता है। बजट रेंज होने की वजह से कम रोशनी में ली गई तस्वीर पिक्सलेट होती है। फोन का नाइट मोड भी ठीक काम करता है। सेल्फी कैमरा की बात करें, तो इससे आप सोशल मीडिया अपलोडिंग के लिए अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। साथ ही, इस फोन से आप अच्छी वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं। हमें कीमत के हिसाब से इस फोन के कैमरे में किसी भी तरह की दिक्कत देखने को नहीं मिली।

हमारा फैसला

Lava Blaze 2 5G के ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात करें तो 9,999 रुपये की कीमत वाला यह 5G फोन फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर, आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं, तो इस फोन में आपको 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, यह Google Pixel की तरह स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस भी देगा। फोन के डिस्प्ले से लेकर कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस आदि में हमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आई है।