comscore
News

Infinix NOTE 12i Review: शानदार डिस्प्ले और बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन

Infinix NOTE 12i Review: Infinix NOTE 12i एक बजट स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इस मोबाइल में आकर्षक बैक पैनल है। लेकिन इसका बैटरी बैकअप व परफोर्मेंस कैसी है और क्या इसे खरीदना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Infinix NOTE 12i


5 3.5 5
Techlusive Rating :
3.5/5

Infinix NOTE 12i स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस बजट स्मार्टफोन में आकर्षक डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। साथ ही इसमें ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है। 10,000 रुपये से कम कीमत में वाले इस हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये लिस्टेड है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बता देते हैं कि इसकी परफोर्मेंस कैसी है?

Infinix NOTE 12i के स्पेसिफिकेशन

  • 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले
  • 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज
  • 512 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
  • 50 MP + 2 MP + QVGA रियर कैमरा सेटअप
  • 8MP का फ्रंट कैमरा
  • 5000 mAh बैटरी
  • Mediatek Helio G85 प्रोसेसर

Infinix NOTE 12i का डिस्प्ले और डिजाइन

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में टियर ड्रॉप नॉच इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें मोटे बेजेल का उपयोग किया है, जो थोड़ा सा अखरता है। इस हैंडसेट में बॉटम साइड पर Type C USB Port, 3.5mm Audio jack पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड पर काम करता है।

डिस्प्ले की बात करें तो यह एक AMOLED पैनल के साथ आता है, जिसकी वजह से इसका व्यूइंग एक्सपीरिंस बेहतर है। इसमे फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इसकी वजह से ये डिस्प्ले थोड़ी ब्राइट नजर आती है और डायरेक्ट सनलाइट यानी तेज रोशनी के दौरान भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि सबसे ज्यादा ब्राइटनेस का इस्तेमाल करने पर भी मोबाइल की बैटरी तेजी से डाउन नहीं होगी। यह डिस्प्ले 100 percent DCI-P3 color gamut को सपोर्ट करती है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें enhancement mode का इस्तेमाल किया गया है।

Infinix NOTE 12i की परफोर्मेंस

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो गेमिंग को एक औसतन स्पीड देता है। लेकिन इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में हाई एंड गेम्स जैसे Garena Free Fire Max को भी खेला जा सकता है। हालांकि हाई ग्राफिक्स पर खेलने पर इसमें बहुत स्मूद एक्पीरियंस नहीं मिलता है। इनफिनिक्स के दूसरे स्मार्टफोन में Game Mode मिलता है। दोबारा Infinix NOTE 12i पर लौतते हैं और बताते हैं कि इस हैंडसेट में 4 GB LPDDR4x RAM का इस्तेमाल किया है और इसके अलावा 4 GB वर्चुअल रैम भी मिलती है। तो कुल मिलाकर इसमें स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 GB eMMC 5.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है।

Infinix NOTE 12i का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस

इनफिनिक्स के इस मोबाइल में Android 12 बेस्ड XOS 12.0 स्किन मिलता है, जिसकी बदौलत इसमें कई नए फीचर्स और कुछ अलग यूजर इंटरफेस मिलता है। स्मार्टफोन ओपेन करते ही होम स्क्रीन काफी आकर्षक और ब्राइट लगती है। हालांकि अभी इसके एंड्रॉयड ओएस के अपडेट के मामले में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

Infinix NOTE 12i की बैटरी परफोर्मेंस

Infinix NOTE 12i में 5000mAh Lithium-ion Polymer बैटरी और उसके साथ 33W का चार्जर दिया गया है। कंपनी दावा है कि यह एक फुल बार चार्ज होने पर और औसतन इस्तेमाल पर करीब 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 1:30 मिनट का समय लगता है।

Infinix NOTE 12i का कैमरा परफोर्मेंस

 

इनफिनिक्स के इस मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हालांकि इसका डिजाइन ऐसा है जो देखने में क्वाड कैमरा सेटअप लग सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है। दिन की रोशनी में यह अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है। इससे बेहतर इनडोर और रात के समय में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है। हालांकि ज्यादा अंधेरा होने पर इसकी पिक्चर क्वालिटी थोड़ी कमजोर नजर आती है। इसमें 2 Megapixel Depth सेंसर और QVGA लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्वाड LED Flash लाइट का इस्तेमाल किया है।

हमारा फैसला

Infinix NOTE 12i को लेकर हमारा फैसला है कि 10 हजार रुपये से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। डिस्प्ले से लेकर डिजाइन तक आकर्षक है। कंपनी ने 33W का चार्जर देकर यूजर्स के समय की बचत की है। इसमें अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है। कुल मिलाकर 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, फोन की परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं है।

  • Published Date: May 20, 2023 3:28 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.