
Infinix ने साल की शुरुआत में एक और बजट स्मार्टफोन Hot 20 5G लॉन्च किया है। यह फोन आकर्षक बैक पैनल और दमदार 5G इंटरनेट स्पीड जैसे फीचर्स के साथ आता है। अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। उससे पहले बता देते हैं कि यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये में लिस्टेड है और इसमें अधिकतम 7GB वर्चुअल रैम का एक्सपीरियंस कर सकते हैं। हमने इस हैंडसेट को करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले, जो FHD+ रेजलूशन के साथ आता है। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और मोटे बेजल मिलते हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक बेसिक डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो अन्य एंट्री लेवल के मोबाइल में भी देखा जा सकता है। इसका रियर पैनल पॉलिकार्बोनेट यूनिबॉडी से तैयार किया है। इसमें बैक पैनल पर टेक्स्चर्ड का इस्तेमाल है, जो अच्छा ग्रिप प्रदान करता है। 204 ग्राम वाले इस पर फोन पर किसी भी IP rating को मेंशन नहीं किया है। ऐसे में पता करना मुश्किल है यह वॉटर रेसिस्टेंस है या नहीं, जो किसी बजट फोन से उम्मीद करना बेमानी लगता है।
बॉटम साइड की बात करें तो इसमें सिंगल स्पीकर मिलता है। इसके साथ ही चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए Type C Port का इस्तेमाल किया है। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट मिलेगा। राइट साइड पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए हैं।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो आमतौर पर बजट 5G हैंडसेट में इस्तेमाल किया जाता है। दमदार 5G इंटरनेट एक्सपीरियंस के लिए 12 5G bands का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में दमदार इंटरनेट स्पीड तो मिल जाती है, लेकिन फोन को चलाने में यह काफी स्लो नजर आता है।
हमने इस स्मार्टफोन को करीब 1 महीने तक इस्तेमाल किया है। अगर आप फोन में कुछ चीजें जैसे यूट्यूब पर वीडियो देखना, व्हाट्सऐप चलाना, वीडियो कॉल, कॉल और मैसेज आदि करते हैं तो यह फोन ठीक है। लेकिन अगर प्रो स्मार्टफोन यूजर्स हैं यानी कोई काम जल्दी-जल्दी करना चाहते हैं तो एक ऐप से दूसरे ऐप्स में स्विच करने में समय लगता है। साथ ही स्मार्टफोन पर कई हैवी ग्राफिक्स गेम खेलते हैं उस दौरान भी कुछ जगह लैग नजर आता है। कई बार यह फोन स्लो नजर आता है। इसका इंटरफेस एक्सपीरियंस काफी अच्छा है।
इनफिनिक्स के इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD पैनल दिया है, जो बेहतर पिक्चर क्वालिटी देता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो गेमिंग और स्क्रोलिंग को बेहतर बनाता है। इसकी ब्राइटनेस इंडोर में तो सही है, लेकिन आउटडोर में यह थोड़ा सा निराश करता है। साथ ही सिंगल स्पीकर की वजह से भी कई जगह परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। तेज आवाज के दौरान भी निराश करता है।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर XOS का यूजर इंटरफेस मिलता है, जो कई जगह काफी अच्छा लगता है। लेकिन यह फोन कई जगह लैग भी करता है। ऐप के स्विचिंग के दौरान लैगिंग सबसे ज्यादा नजर आई।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है। इसमें ऑन स्क्रीन टाइम 6-7 घंटे का मिलता है, जो बजट सेगमेंट के मुताबिक औसतन है। 18W के चार्जर से मोबाइल चार्ज करने पर करीब साव दो से ढाई घंटे तक का समय लगता है।
Infinix के इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो एक AI Camera के साथ आता है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
दिन की रोशनी के समय यह कैमरा सेटअप अच्छी फोटो क्लिक करता है, लेकिन जब इससे क्लोजअप फोटो लेने की कोशिश करते हैं तो यह औसतन फोटो क्लिक करता है। ऐसा ही सेल्फी कैमरे के साथ होता है।
कम रोशनी में यह कैमरा काफी निराश करता है, क्योंकि इससे अच्छी फोटो क्लिक नहीं होती हैं। इस बजट स्मार्टफोन में वीडियो क्वालिटी औसतन है।
Hot 20 5G पर हमारी राय है कि अगर आप सिर्फ 5G के मद्देनजर इस फोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें थोड़ा कैमरा सेटअप बेहतर मिलता है, लेकिन रात को यह निराश करेगा। इसमें अच्छा इंटरफेस मिलता है, लेकिन बहुत अच्छी स्पीड की इससे उम्मीद न करें। कुछ मामलों में यह अच्छा ऑप्शन है, तो कुछ में यह निराश भी करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language