comscore

CMF Phone 1 Review: सस्ते में मिलेगा पेंच वाला नया डिजाइन, खरीदें या नहीं?

CMF Phone 1 Review: Nothing के सब-ब्रांड CMF ने हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 भारत में लॉन्च किया है। यह फोन यूनिक पेंच (Screw) डिजाइन के साथ आता है। यूनिक लुक के अलावा इस फोन में क्या कुछ है खास और खामियां। यहां जानें।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2024, 08:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • CMF Phone 1 जुलाई में हुआ है भारत में लॉन्च
  • फोन में मिलता है पेंच वाला यूनिक डिजाइन
  • फोन का कैमरा करेगा आपको निराश
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CMF Phone 1 Review: Nothing अपने ट्रांसपेरेंट लुक वाले स्मार्टफोन्स के लिए फेमस है। वहीं, CMF नथिंग का ही सब-ब्रांड है, जिसके तहत पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 पिछले महीने जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। फीचर्स से ज्यादा चर्चे इस फोन के डिजाइन के हैं। जी नहीं, यह फोन नथिंग की तरह ट्रांसपेरेंट लुक में नहीं आया है, बल्कि इस फोन के साथ कंपनी ने ‘पेंच’ वाला दांवपेच खेला है। कंपनी ने फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है, जो कि एक बजट रेंज है। भारत में बजट रेंज के तहत अब-तक Redmi, iQoo व Moto की बादशाहत कायम थी, लेकिन अब इस सेगमेंट में CMF ने धमाकेदार एंट्री मार ली है। इस बजट फोन को हमने कई महीनों अपने प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है। वहीं, अब हम इस फोन का डिटेल रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि इस रेंज के तहत नए ब्रांड पर कितना भरोसा किया जा सकता है। news और पढें: CMF Phone 2 फोन BIS पर हुआ स्पॉट, जल्द भारत में दे सकता है दस्तक

CMF Phone 1: डिजाइन

CMF Phone 1 फोन स्पेशल Screw (पेंच) वाले डिजाइन के साथ आता है। फोन के बैक पर कंपनी ने 4 पेंच दिए हैं, जिन्हें आप निकाल भी सकते हैं। इन पेंच को निकालकर आप फोन का पूरा का पूरा बैक पैनल बदल सकते हैं। कंपनी ने इस फोन के साथ Black, Light Green और Orange कलर के बैक पैनल भी पेश किए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि अन्य बैक पैनल के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले CMF Phone 1 पर भारी छूट, हजारों रुपये की होगी बचत

फोन में प्लास्टिक का बैक पैनल दिया गया है, जो कि देखने में मैटल जैसा लगता है। कैप्सूल के आकार का कैमरा मॉड्यूल भी प्लास्टिक का ही है, लेकिन देखने में यह मैटल वाला फील देता है। साथ ही इसमें मैट फिनिश दिया गया है। मैट फिनिश के चलते फोन के बैक पर उंगलियों के निशान रह जाने की दिक्कत नहीं होती है। हालांकि, प्लास्टिक बिल्ड होने की वजह से फोन में स्क्रैच काफी आसानी से आ सकते है। इससे बचने के लिए आपको फोन कवर का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी ने फोन के बैक के बॉटम में CMF की ब्रांडिंग भी दी थी, जो कि फोन के इस्तेमाल के साथ-साथ मिटने लगती है। 1 महीने के इस्तेमाल में यह ब्रांडिंग मेरे फोन से पूरी तरह से गायब हो चुकी है।

CMF Phone 1: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें, तो कंपनी ने CMF Phone 1 में 6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में आपको 2000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस भी मिल जाती है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जो कि इंडोर व आउटडोर में आसानी से विजिबल रहती है। इंडोर पर आप 20 से 30 प्रतिशत ब्राइटनेस पर फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आउटडोर में विजिबिल्टी के लिए आपको ब्राइटनेस को 100 प्रतिशत बिल्कुल भी करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप आसानी से 50 से 60 प्रतिशत ब्राइटनेस के साथ भरी दोपहर में फोन को आउटडोर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फोन के बेजल्स थोड़े मोटे हैं। हालांकि, इस प्राइज रेंज में आपको ज्यादातर फोन में मोटे बेजल्स ही देखने को मिलते हैं, जिसके साथ समझौता किया जा सकता है। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलता है।

CMF Phone 1: परफोर्मेंस

फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ हमको 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला मॉडल मिला है। 15 से 16 हजार की कीमत में Dimensity 7300 प्रोसेसर काफी अच्छा ऑप्शन है। डेली यूज, मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के दौरान फोन की परफोर्मेंस आपको कहीं निराश नहीं करेगी। लंबे गेमिंग सेशन व बिंज वॉच के दौरान फोन गर्म होने की दिक्कत भी हमें इस फोन में नहीं मिली।

हालांकि, MediaTek Dimensity 7300 से ऊपर इस फोन के UI ने हमने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया। यह फोन Nothing OS के साथ आता है, जो कि आपको नथिंग वाला यूआई प्रोवाइड करता है। इस फोन का UI आपको प्रीमियम व क्लीन यूआई वाला फील देता है, जो कि 15 हजार वाले बजट के अन्य फोन से काफी ज्यादा बेहतर है। अन्य फोन इस रेंज के अंदर काफी सारे ब्लोटवेयर के साथ आते हैं, जो कि आपको CMF Phone 1 में नहीं हैं। इस फोन को चलाते हुए मुझे एक एक्सपेंसिव यूआई वाले फोन जैसा अनुभव मिला। मुझे फोन के विजेट्स, ऐप आइकन व एनिमेशन काफी पसंद आए। अगर आपने इससे पहले Nothing फोन इस्तेमाल नहीं किया है, तो यकीनन यह फोन आपको मौजूदा Android फोन से अलग अनुभव देने वाला है।

CMF Phone 1: कैमरा

CMF Phone 1 फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के बैक पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, दूसरा कैमरा भी 2MP का ही है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डे लाइट फोटोग्राफी की बात करें, तो यह फोन आपको ठीक-ठाक रिजल्ट देता है। वहीं, नाइट फोटोग्राफी उतनी बुरी नहीं है। हालांकि, इंडोर आर्टिफिशियल लो लाइटिंग में ली गई फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं मिलेगी। ह्यूम फोटोग्राफी में फोन का कलर बैलेंस काफी बेकार है। यह आपकी स्किन टोन को बिल्कुल अलग दिखाता है। ओवरऑल कहें, तो यह एक कैमरा फोन नहीं है। बजट रेंज के तहत यह फोन आपको ठीक-ठाक फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।

CMF Phone 1: बैटरी

CMF Phone 1 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, कंपनी ने फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है। यह फोन एक यूएसबी केबल के साथ आता है। फोन के बैटरी बैकअप की बात करें, तो यह वाकई आपको खुश कर देगा। यह फोन सिंगल चार्ज पर समान्य इस्तेमाल के साथ आराम से पूरा दिन यूज किया जा सकता है। वहीं, फोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 1 से 1.5 घंटे के समय लगता है।

CMF Phone 1: वर्डिक्ट

अगर आप 15000 से 18000 रुपये के बजट में नए डिजाइन व नए UI वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो CMF Phone 1 फोन आपके लिए ही है। यह फोन यकीनन आपको एक नया एंड्रॉइड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। साथ ही फोन इस बजट रेंज के तहत परफोर्मेंस में भी आपको निराश नहीं करेगा। हालांकि, यदि आप कैमरा फोकस्ड फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह नया फोन आपके लिए नहीं है।