comscore

Vodafone Idea (Vi) का 904 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च, फ्री मिलेगा Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों के लिए नया 904 रुपये वाला प्लान लेकर आई है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग व SMS के साथ OTT बेनेफिट्स भी दिया जा रहा है।

Published By: Manisha | Published: May 26, 2024, 09:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) का नया 904 रुपये वाला प्लान लॉन्च
  • प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है
  • प्लान में मिल रहा Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 904 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स के साथ-साथ OTT बेनेफिट भी मिलेगा। बता दें, वीआई भारत की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी नए-नए रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती है। साथ ही मौजूदा प्लान्स को आकर्षक बनाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर भी पेश किया जाता है। वीआई का नया 901 रुपये वाला प्लान OTT लवर्स को काफी पसंद आने वाला है। आइए जानते हैं प्लान के बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों के लिए 904 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। कंपनी का यह प्लान यूं तो मौजूदा 902 रुपये व 903 रुपये वाले प्लान के समान है। ये दोनों प्लान भी 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। सिर्फ वैलिडिटी ही नहीं बल्कि इनके काफी हद बेनेफिट्स भी समान है। 904 रुपये का नया प्लान आपको डेली 2GB डेटा एक्सेस देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं प्लान के तहत आप रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी भेज सकते हैं। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits

ये तो रही नए 904 रुपये वाले प्लान के 903 और 902 रुपये वाले प्लान के समान बेनेफिट्स की बात। अंतर की बात करें, तो नया वीआई प्लान OTT बेनेफिट्स से लैस है। 903 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 90 दिन तक के लिए SonyLIV का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। वहीं, 904 रुपये वाला प्लान Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन से लैस है। यह ओटीटी बेनेफिट भी 90 दिन तक के लिए वैध रहेगा। news और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता

Vodafone Idea (Vi) 904 प्लान के अन्य बेनेफिट्स

वीआई का यह प्लान Binge All Night व Weekend Data Rollover की सुविधा भी प्रोवाइड करता है। Binge All Night की बात करें, तो यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच में अनलिमिटेड नाइट डेटा मिलता है। यह डेटा यूजर्स के डेली डेटा कोटा से अलग होता है। वहीं, दूसरी ओर Weekend Data Rollover में सोमवार से शुक्रवार के बीच बचे डेटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को किया जा सकता है।