comscore

Vodafone Idea (Vi) का नया 125 रुपये वाला प्लान हुआ लॉन्च, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया डेटा प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 125 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा की सुविधा मिलेगी।

Published By: Manisha | Published: Apr 14, 2024, 09:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) का नया डेटा पैक हुऐ लॉन्च
  • प्लान की कीमत 125 रुपये है
  • इस प्लान में मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी नए-नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक नए प्लान लेकर आती रहती है। हाल ही में कंपनी ने 19 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। वहीं, अब कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक और सस्ता डेटा एड-ऑन पैक शामिल कर लिया है। इस प्लान की कीमत 125 रुपये है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड किया जाता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) New Rs 125 Plan

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया डेटा एड-ऑन पैक शामिल है। इस प्लान की कीमत 125 रुपये है। बेनेफिट्स की बात करें, तो Vodafone Idea (Vi) का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें सिर्फ डेटा सुविधा ही प्रोवाइड की जाती है। कॉलिंग व SMS के लिए आपको एक अलग बेस प्लान की जरूरत होगी। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) के नए 125 रुपये वाले डेटा एड-ऑन प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा की सुविधा मिलती है। 28 दिन के हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 28GB डेटा का एक्सेस देगा। जैसे कि हमने बताया यह प्लान सिर्फ डेटा सुविधा ही प्रोवाइड करता है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स को शामिल नहीं किया गया है।

Vi Rs 19 and 49 Plan

125 रुपये वाले नए प्लान से पहले कंपनी ने दो अन्य प्लान को पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इन प्लान की कीमत 19 रुपये और 49 रुपये है। 19 रुपये वाले डेटा पैक की बात करें, तो यह 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी डेटा के अलावा कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती।

वहीं, दूसरी ओर 49 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान भी 1 दिन की ही वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को 20GB डेटा का एक्सेस मिलता है। यह 20GB डेटा यूजर्स को सिर्फ 1 दिन के अंदर ही खत्म करना होगा, बचे हुए डेटा को आप अगले दिन इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस प्लान में भी डेटा के अलावा, अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स शामिल नहीं है।