comscore

Vodafone Idea (Vi) लाया तीन नए प्रीपेड प्लान, 17 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea (Vi) तीन नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इनकी कीमत 17 रुपये से शुरू है। यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के साथ बहुत कुछ मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 31, 2023, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) दो अनलिमिटेड नाइट डेटा और एक ट्रूली अनलिमिटेड पैक लाया है।
  • इन प्लान्स की कीमत 17 रुपये से शुरू है।
  • कंपनी ने हाल में कुछ प्लान की वैलेडिटी कम कर दी है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) अपने यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी दो प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) अनलिमिटेड नाइट डेटा के साथ लाई है, जिनकी कीमत 60 रुपये से भी कम है। वहीं, एक ट्रूली अनलिमिटेड प्लान है, जो लंबी वैलेडिटी के साथ आया है। इसकी कीमत 2000 रुपये से कम है। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

जहां एक तरफ 5G कनेक्टिविटी की कमी और ज्यादातर जगहों पर खराब 4G नेटवर्क के कारण कंपनी लगातार अपने ग्राहक खो रहा है। वहीं, ये नए प्लान लोगों को कंपनी की ओर आकर्षित करने के लिए एक अच्छी स्ट्रेटजी के रूप में काम कर सकते हैं। इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

Vi New Prepaid Plans

Vodafone Idea (Vi) के नए तीन प्लान की लिस्ट में सबसे सस्ता पैक 17 रुपये का है। इसके अलावा, लिस्ट में 57 रुपये और 1,999 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। ये तीनों Vi प्रीपेड प्लान (Vi Prepaid Plan) कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हैं।

17 रुपये का प्लान

इस नए 17 रुपये वाला प्लान में रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। इसकी वैलेडिटी 24 घंटे है। इसके अलावा, प्लान के साथ SMS आदि कोई बेनिफिट नहीं है।

57 रुपये का प्लान

57 रुपये में कंपनी अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इसकी वैलेडिटी सात दिन है। प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

1999 रुपये का प्लान

इस प्रीपेड प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 फ्री SMS दे रही है। साथ ही, यूजर्स को प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसकी वैलेडिटी 250 दिन है।

इन प्लान की वैलेडिटी में हुआ बदलाव

Vi ने हाल में 99 और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने इन दोनों पॉपुलर रिचार्ज प्लान की वैधता घटा दी है। 99 रुपये में 28 दिन की जगह अब 15 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। हालांकि, प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजर्स को पहले के तरह 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता रहेगा।

वहीं, 128 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की बजाय 18 दिन की वैधता मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग के लिए 10 लोकल वन-नेट नाइट मिनट 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से दिया जा रहा है। यूजर नाइट मिनट का लाभ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उठा सकते हैं।

हालांकि, ध्यान रखें कि ये बदलाव मुबंई टेलीकॉम सर्किल में किए गए हैं। अन्य सर्किल में अब भी 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता दी जा रही है।