Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 15, 2025, 10:16 AM (IST)
Vodafone Idea (Vi) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को कम कीमत में कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई अन्य बेनिफिट्स के साथ पेश किया है। कंपनी का यह नया प्लान ऑफिशिय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस प्लान की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत
Vodafone Idea (Vi) ने नए प्लान डेटा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं के साथ आता है। कंपनी ने इस प्लान को चुपचाप वेबसाइट पर अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान की कैटेगरी में जोड़ दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यह पैक 1GB डेली डेटा के साथ आता है। इतना ही नहीं, Vodafone Idea (Vi) के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS भी मिल रहे हैं। और पढें: Vi का 299 रुपये का प्लान, मिलेगा ये सब
डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड 64kbps तक हो जाएगी। Vi ने इस नए प्लान को 340 रुपये में पेश किया है। प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।
Vi की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन सभी बेनिफिट्स के साथ एक और प्लान पहले से ही लिस्ट है। इसकी कीमत नए प्लान से कम 299 रुपये है। इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 1GB मोबाइल डेटा मिल रहा है। साथ ही, प्लान की वैलेडिटी भी 28 दिन है। इस प्लान में हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। कंपनी का समान बेनिफिट्स के साथ ज्यादा दाम में नया प्लान लॉन्च करने का उद्देश्य समझ नहीं आ रहा है। अगर यूजर्स को कम दाम में सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं तो उन्हें नए प्लान की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, भी कंपनी के डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले कई प्लान्स आते हैं।