31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) का नया प्लान, 340 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा

Vodafone Idea (Vi) ने 340 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 15, 2025, 10:16 AM IST

Vodafone Idea (Vi)

Vodafone Idea (Vi) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को कम कीमत में कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई अन्य बेनिफिट्स के साथ पेश किया है। कंपनी का यह नया प्लान ऑफिशिय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस प्लान की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Vodafone Idea (Vi) का नया प्लान

Vodafone Idea (Vi) ने नए प्लान डेटा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं के साथ आता है। कंपनी ने इस प्लान को चुपचाप वेबसाइट पर अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान की कैटेगरी में जोड़ दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यह पैक 1GB डेली डेटा के साथ आता है। इतना ही नहीं, Vodafone Idea (Vi) के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS भी मिल रहे हैं।

डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड 64kbps तक हो जाएगी। Vi ने इस नए प्लान को 340 रुपये में पेश किया है। प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।

TRENDING NOW

कंपनी का अन्य प्लान

Vi की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन सभी बेनिफिट्स के साथ एक और प्लान पहले से ही लिस्ट है। इसकी कीमत नए प्लान से कम 299 रुपये है। इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 1GB मोबाइल डेटा मिल रहा है। साथ ही, प्लान की वैलेडिटी भी 28 दिन है। इस प्लान में हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। कंपनी का समान बेनिफिट्स के साथ ज्यादा दाम में नया प्लान लॉन्च करने का उद्देश्य समझ नहीं आ रहा है। अगर यूजर्स को कम दाम में सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं तो उन्हें नए प्लान की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, भी कंपनी के डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले कई प्लान्स आते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language