Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2025, 08:44 AM (IST)
Vodafone Idea यानी VI ने अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए अपने सबसे पॉपुलर 429 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को अपडेट किया है। इस अपडेशन के तहत प्लान में मिलने वाले डेटा लिमिट को बढ़ाया गया है, जिससे अब यूजर्स बिना रुकावट के लंबे समय तक इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। हालांकि, डेटा बढ़ाने के साथ डेटा प्लान की वैलिडिटी यानी वैधता को घटाया गया है। और पढें: Vodafone Idea लाया 180 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान, कीमत भी है कम
वोडाफोन आइडिया के 429 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव को टेलीकॉम टॉक ने स्पॉट किया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वीआई ने इस प्लान में मिलने वाले 3GB डेटा को बढ़ाकर 5GB कर दिया है, लेकिन प्लान की समय सीमा को 84 दिन से घटाकर 65 दिन कर दिया है। और पढें: Vodafone Idea लेकर आया नया रिचार्ज प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि प्लान में केवल मिलने वाली वैलिडिटी और डेटा में बदलाव किया गया है। इसमें पहले की तरह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 600 SMS पहले की तरह मिलेंगे। यह बदलाव राजस्थान सर्किल में हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह प्लान अपडेटेड सेवाओं के साथ अन्य सर्किल में भी उपलब्ध होगा। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, प्लान को गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म से भी रिचार्ज कराया जा सकता है।
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने हाल में 1149 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था, जो इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध है। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिल रही है। इसमें 20GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, 1800 SMS भी दिए जा रहे हैं।
इस रिचार्ज प्लान में 180 दिन की समय सीमा मिल रही है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान का इस्तेमाल लगातार तीन महीने तक कर पाएंगे।
1. Vodafone Idea ने किस प्लान की वैधता घटाई है ?
Ans. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 429 रुपये की समय सीमा घटाई है।
2. VI के 429 रुपये वाले प्लान में कितना डेटा मिल रहा है ?
Ans. वीआई के इस प्लान में 5 जीबी डेटा मिल रहा है।