
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 22, 2024, 09:23 AM (IST)
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है। वीआई ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यूं तो कई शानदार ऑफर्स व प्लान लेकर आती रहती है। हालांकि, अब कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है। जी हां, कंपनी ने अपने 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। बता दें, कई टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई के महीने में टैरिफ बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वहीं, अब वीआई कंपनी इसी कड़ी में प्लान की कीमत न बढ़ाकर उनमें मिलने वाले बेनेफिट्स में कटौती कर रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
वीआई कंपनी ने 479 रुपये और 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। Vodafone Idea (Vi) के 479 रुपये में अब-तक ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। वहीं, 666 रुपये वाला प्लान 77 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता था। हालांकि, लेटेस्ट बदलाव के बाद अब 479 रुपये वाले प्लान में आपको सिर्फ 48 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, 666 रुपये वाला प्लान 64 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
वीआई के 479 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान अब यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा का सुविधा मिलती है। इसके साथ प्लान में अलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है। साथ ही आप प्लान में डेली 100 फ्री SMS की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
वीआई के 666 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान अब यूजर्स को 64 दिन की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा का सुविधा मिलती है। इसके साथ प्लान में भी अलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा शामिल है।
इस प्लान में Vi Hero बेनेफिट्स भी शामिल है। इस बेनेफिट के साथ आपको वीकेंड डेटा रोलओवर व अनलिमिटेड नाइट बिंज का ऑफर मिलता है। वीकेंड डेटा रोलओवर के तहत सोमवार से शुक्रवार तक बचे डेटा का इस्तेमाल आप शनिवार व रविवार कर सकते हैं। साथ ही नाइट बिंज में आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री।