comscore

Vodafone Idea (Vi) का नया 209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए चुपके से 209 रुपये का प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ मिलेगा ये खास बेनेफिट।

Published By: Manisha | Published: Jan 13, 2025, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए चुपके से एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 209 रुपये है। यह प्लान कई टेलीकॉम बेनेफिट्स से लैस है। इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ अनलिमिटेड callertunes बेनेफिट्स मिलेंगे। ओवलऑल देखा जाए, तो वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तरह ही है। आइए जानते हैं एक जैसी कीमत वाले दो प्लान्स में क्या है अंतर। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits

Vodafone Idea (Vi) New Recharge Plan

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टपोलियो में एक नया प्लान एड कर लिया है। Vodafone Idea (Vi) का यह एक किफायती प्लान है, जो कि हर किसी के बजट में आएगा। इस प्लान की कीमत महज 209 रुपये हैं। कंपनी का यह नया 209 रुपये का रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। news और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता

बेनेफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया के 209 रुपये वाले नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा बेनेफिट्स मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर 28 दिन अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं वीआई का यह प्लान 300 SMS बेनेफिट भी प्रोवाइड करता है। news और पढें: OTT लवर्स के लिए खास प्लान, फ्री में मिलेगा Prime Video

Vodafone Idea (Vi) Rs 109 Plan

जैसे कि हमने बताया कंपनी का नया प्लान हूबहू 109 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स के साथ आया है। 109 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी 2GB डेटा व 300 SMS बेनेफिट्स शामिल है।

अंतर की बात करें, तो नया 209 रुपये वाला प्लान Unlimited callertunes बेनेफिट के साथ आता है, जो कि 109 रुपये वाले प्लान में शामिल नहीं है। यदि आप लगातार अपनी कॉलरट्यून बदलते रहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है।

आपको बता दें, वीआई ने हाल ही में अपने कई प्लान में Nonstop Hero बेनेफिट देना शुरू किया है। ये बेनेफिट्स 365 रुपये की शुरुआती प्लान में उपलब्ध हैं।