comscore

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स की मौज, इस पोस्टपेड प्लान में 50GB बोनस डेटा मिल रहा FREE

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने मौजूदा 451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के साथ आपको प्लान में 50GB डेटा मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Jul 11, 2024, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea लाया नया ऑफर
  • इस पोस्टपेड प्लान में मिल रहा 50GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 3000 SMS भी मिलेंगे फ्री
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। नए ऑफर की जानकारी कंपनी ने अपने ग्राहकों को SMS के जरिए दी है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह पोस्टपेड प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा देता है। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 1 महीने में 3000 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं वीआई के इस प्लान की कीमत, बेनेफिट्स और ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Vodafone Idea Limited (VIL) के इस प्लान की कीमत की बात करें, तो यह कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 451 रुपये का है। इस प्लान के साथ कंपनी ने ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत यूजर्स को 50GB बोनस डेटा दिया जा रहा है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी अपने ग्राहकों को SMS के जरिए प्रोवाइड की है। इसका फायदा आप Vodafone Idea ऐप के जरिए रिचार्ज कराकर ले सकते हैं। यह ऑफर अभी कंपनी की साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। news और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी

आपको बता दें, वोडाफोन आइडिया का 451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान पहले 401 रुपये का हुआ करता था। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। इसी के तहत 401 रुपये वाला प्लान 451 रुपये का हो गया है। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) Rs 451 Plan benefits

प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया के 451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 50GB (FUB) डेटा के साथ 200GB रोलओवर कैपेसिटी मिलती है। नए ऑफर के तहत अब यूजर्स को अलग से 50GB डेटा मिल रहा है। ऐसे में वह कुल मिलाकर 100GB डेटा का आनंद ले सकेंगे। साथ ही आप इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, यह पैक 3000 SMS प्रति महीना की सुविधा अपने ग्राहकों को देता है। एडिशनल बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को Vi Games, SunNXT, Disney+ Hotstar, SonyLIV, EaseMyTrip discounts और Norton आदि की सुविधा देता है।

अगर आप वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड ग्राहक हैं, तो यह ऑफर आपके लिए काफी काम आने वाला है। यह पैक आपको प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स को दोगुना कर देगा। अगर आप ज्यादा से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं, तो अभी इस पैक को वोडाफोन आइडिया के ऐप से एक्टिवेट कर सकते हैं।