01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) ने नया REDX पोस्टपेड प्लान किया लॉन्च, Free में मिलेगा Netflix सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea (Vi) ने नया REDX प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान आपको Netflix Basic, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLIV Premium जैसे ओटीटी बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। जानें कीमत और बेनेफिट्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 08, 2024, 07:18 PM IST

Vodafone Idea (Vi)

Story Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है
  • इस प्लान में फ्री मिलेगा Netflix
  • हर महीने भेज सकेंगे 3000 SMS

Vodafone Idea (Vi) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया REDX प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 1201 रुपये है। खास बात यह है कि यह प्लान टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ आपके मनोरंजन का भी ध्यान रखता है। यह प्लान यूजर्स को Netflix, Amazon Prime Video व Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्रोवाइड करता है। आपको बता दें, वोडाफोन आइडिया भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यह कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स व ऑफर्स लेकर आती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।

Vodafone Idea (Vi) New REDX Postpaid Plan

कंपनी के नए Vodafone Idea (Vi) REDX पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो यह 1201 रुपये प्रति महीना है। इससे पहले कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 1101 रुपये का REDX Postpaid Plan लेकर आती थी। हालांकि, अब यह प्लान लिस्ट से रिमूव हो चुका है। वहीं, इस प्लान की जगह 1201 रुपये का प्लान लिस्ट है। माना जा रहा है कि कंपनी ने मौजूदा 1101 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ा दी है। अब यही प्लान आपको 1201 रुपये का मिलेगा। हालांकि, इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स थोड़-बहुत अलग हैं।

Vodafone Idea (Vi) 1201 रुपये वाले REDX प्लान की बात करें, तो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड डेटा एक्सेस भी है शामिल। इसके साथ ही आप इस प्लान के तहत हर महने 3000 SMS भेज सकते हैं। Entertainment बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान आपको Netflix Basic, Amazon Prime for six months, Disney+ Hotstar, SonyLIV Premium, SunNXT जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त प्रोवाइड करता है। नेटफ्लिक्स व अमेजन सब्सक्रिप्शन 6 महीने तक मिलता है। वहीं, डिजनी प्लस हॉटस्टार व सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन 1 साल तक के लिए मिलेगा।

इस प्लान के साथ एक ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यदि आप इस REDX पोस्टपेड प्लान को 180 दिन से पहले ही बंद करना चाहते हैं, तो आपको 3000 रुपये वन-टाइम फीस देनी होगी। अगर आप 180 दिन के बाद प्लान को बंद कराते हैं, तो आपको किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।

TRENDING NOW

अगर आप वोडाफोन आइडिया पोस्टपेड ग्राहक हैं, तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान में आपको कई तरह के शानदार बेनेफिट्स कंपनी प्रोवाइड कर रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language