comscore

Vodafone Idea (Vi) ने 4 नए प्लान के साथ शुरू की Vi One सर्विस, जानें कीमत और बेनेफिट्स!

लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vodafone Idea (Vi) ने 'Vi One' के तहत 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 2192 रुपये, 3109 रुपये, 12155 रुपये और 8390 रुपये है। आइए जानते हैं कौन-सा प्लान किन बेनेफिट्स से है लैस।

Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2023, 10:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vi One में चार नए प्लान हुआ लॉन्च
  • लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नई सर्विस की मिली जानकारी
  • कंपनी की साइट पर फिलहाल वीआई वन सर्विस नहीं हुई लिस्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ‘Vi One’ नाम से एक नई सर्विस शुरू की है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में रिवील की गई है। वीआई वन एक बंडल सर्विस है, जिसमें ग्राहकों को एक प्लान के तहत फाइबर, प्रीपेड मोबाइल प्लान व ओटीटी के रूप में कई सर्विसों का एक्सेस मिलता है। कंपनी ने वीआई वन के तहत 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 2192 रुपये है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: धांसू प्लान, Sony LIV के साथ मिलेगा Unlimited Data

Telecomtalk की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vodafone Idea (Vi) ने ‘Vi One’ के तहत 4 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 2192 रुपये, 3109 रुपये, 12155 रुपये और 8390 रुपये है। आइए जानते हैं कौन-सा प्लान किन बेनेफिट्स से है लैस। news और पढें: Vi का 20GB डेटा प्लान, कीमत मात्र 49 रुपये

2912 रुपये वाला Vi One प्लान

वीआई वन के 2912 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 93 दिन की है। कंपनी इस प्लान के साथ प्रीपेड सिम प्रोवाइड करती है। इसके साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसमें डेली 2GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। वीआई के बाकी प्लान्स की तरह इस प्लान में भी Binge All Night बेनेफिट दिया गया है। इस बेनेफिट में ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

फाइबर सर्विस में ट्रूली अनलिमिटेड डेटा 40 Mbps की स्पीड में मिलता है। ओटीटी बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में 90 दिन तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, 90 दिन का SonyLIV Mobile सब्सक्रिप्शन और 90 दिन का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है।

3109 रुपये वाला Vi One प्लान

वीआई वन के 3109 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 93 दिन की है। इस प्लान के साथ भी प्रीपेड सिम मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। इसमें भी Binge All Night बेनेफिट मिलता है।

फाइबर सर्विस में ट्रूली अनलिमिटेड डेटा 100 Mbps की स्पीड में मिलता है। ओटीटी बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में 90 दिन तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, 90 दिन का SonyLIV Mobile सब्सक्रिप्शन और 90 दिन का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है।

8390 रुपये वाला Vi One प्लान

वीआई वन के 8390 रुपये वाले प्लान में 368 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान के साथ भी प्रीपेड सिम दी जाती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस आदि मिलते हैं। इसमें भी Binge All Night बेनेफिट मिलता है।

फाइबर सर्विस में ट्रूली अनलिमिटेड डेटा 40 Mbps की स्पीड में मिलता है। ओटीटी बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, 1 साल तक का SonyLIV Mobile सब्सक्रिप्शन और 1 साल तक का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है।

12155 रुपये वाला Vi One प्लान

वीआई वन के 12155 रुपये वाले प्लान में भी 368 दिन की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी इस प्लान के साथ भी प्रीपेड सिम देती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस आदि मिलते हैं। इसमें भी Binge All Night बेनेफिट भी दिया गया है।

फाइबर सर्विस में ट्रूली अनलिमिटेड डेटा 100 Mbps की स्पीड में दिया जाता है। ओटीटी बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, 1 साल तक का SonyLIV Mobile सब्सक्रिप्शन और 1 साल तक का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है।