comscore

OMG! केवल 1 रुपये में मिल रहा 4999 रुपये वाला Vi प्लान, अभी लपकें बंपर ऑफर

Vodafone Idea Limited (Vi) यूजर्स के लिए खुशखबरी है। टेलीकॉम कंपनी खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत केवल 1 रुपये में 4999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पाने का अवसर मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 23, 2025, 11:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea Limited (Vi) अपने यूजर्स के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आ गया है। यह गैलेक्सी शूटर (Galaxy Shooters) का Freedom Fest Edition है, जो वीआई के ऑफिशियल ऐप पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत यूजर्स गेम खेल कर टेलीकॉम रिवॉर्ड पाने से लेकर रिचार्ज पैक तक क्लेम कर सकते हैं। इसके साथ, 4999 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान को 1 रुपये में खरीदने का भी मौका मिल रहा है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं नया ऑफर… news और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स

क्या है Vi का Offer

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea Limited (Vi) के Freedom Fest Edition ऑफर लाइव है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस बीच यूजर्स गैलेक्सी शूटर्स गेम खेलकर ढेरों ईनाम पा सकते हैं। अगर आप भी रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि गैलेक्सी शूटर्स Arcade शैली का मोबाइल गेम है, जो Vi के गेमिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

इसमें फाइटर जेट की मदद से दुश्मन ड्रोन को मार गिराने पर रिवॉर्ड के रूप में Gems मिलते हैं, जिनके जरिए आप ऐप में मिलने वाले प्राइज को क्लेम कर सकते हैं।

25 Gems रिडीम करने पर 50 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।
75 Gems बदलने पर 30 विनर्स को 10GB डेटा+Vi Movies और TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
150 Gems पर 348 रुपये वाला प्लान दिया जाएगा, जिसमें 28 दिन के लिए 50GB डेटा मिलेगा।
300 Gems कलेक्ट करने पर 15 विनर्स को 4999 रुपये वाला प्लान 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

4999 रुपये वाले प्लान की डिटेल

टेलीकॉम कंपनी वीआई का 4999 रुपये वाला लॉन्ग-टर्म प्लान है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।

इस प्रीपेड प्लान में Vi TV और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके साथ बिंज ऑल नाइट वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनेफिट भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी 1 साल की है। यह कंपनी के ऑफिशियल ऐप व वेबसाइट पर लिस्ट है।