Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 17, 2023, 10:11 AM (IST)
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए नया ऑफर लेकर आई है, जिसका नाम ‘Vi Smartphone Program’ है। इस नई ऑफर के तहत यूजर्स को मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने पर डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी का मानना है कि इस नए ऑफर से यूजर्स हर रिचार्ज पर पैसे बचा सकेंगे और इससे उन्हें बहुत फायदा होगा। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
टेलीकॉम टॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वोडाफोन-आइडिया अपने नए ऑफर के तहत 24 महीने के लिए यूजर्स को 299 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने पर 100 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसका मतलब है कि यूजर इस स्कीम की अवधि में 2400 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...
वोडाफोन-आइडिया का वीआई स्मार्टफोन प्रोग्राम ऑफर 4G/5G स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले मौजूदा यूजर और नई वीआई सिम लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। सिम एक्टिवेट होने के 24 घंटे बाद यूजर्स को एक SMS मिलेगा, जिसमें इस ऑफर की जानकारी दी जाएगी।
प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को 100 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा, जो उन्हें Vi ऐप के ‘माय कूपन’ सेक्शन में मिलेगा। यूजर इन डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल वीआई हीरो अनलिमिटेड प्लान को रिचार्ज कराने के दौरान कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये कूपन रिचार्ज के समय अपने आप अप्लाई हो जाएंगे। यूजर्स को कूपन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि टेलीकॉम जाइंट वीआई ने कुछ दिन पहले हरियाणा सर्किल में 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद किया था। इसके अलावा, मुंबई, गुजरात और दिल्ली सर्किल में इस प्लान की वैधता को कम किया था। हालांकि, रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वोडाफोन-आइडिया ने 99 रुपये वाले प्लान को बंद करने के अलावा 24 रुपये व 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। 24 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें केवल 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है, जबकि 49 रुपये वाले पैक में 6GB डेटा मिलता है, लेकिन इन दोनों प्लान में कॉलिंग और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जाते हैं।
इससे पहले कंपनी ने जून में 901 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। इस प्लान में 90 दिनों के लिए यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही, प्लान में SunNXT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है। यही नहीं प्रीपेड प्लान में डेटा रोलओवर और नाइट डेटा जैसे बेनेफिट्स भी मिलते हैं।