
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। वीआई ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान और ऑफर्स लेकर आती रहती है। इसी बीच अब वीआई ने अपने यूजर्स के लिए भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का अब-तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत मात्र 1 रुपये है। वीआई के 1 रुपये का प्लान देखकर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों जैसे Airtel-Jio के पसीने निकलने वाले हैं। यहां जानें वीआई के 1 रुपये वाले प्लान में क्या कुछ मिलेंगे बेनेफिट्स।
कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो के तहत 1 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। बेनेफिट्स की बात करें, तो Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 दिन तक की है। इस प्लान में आपको 75 पैसे का टॉकटाइम दिया जाता है, जो कि 1 दिन तक के लिए वैध होता है। कॉलिंग के अलावा, प्लान में SMS और डेटा बेनेफिट्स शामिल नहीं है। इस प्लान में 1 ऑन-नेट नाइट मिनिट्स भी मिलते हैं।
Vodafone Idea का यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के काम आने वाला है, जो अक्सर 99 रुपये, 198 रुपये व 204 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एक्टिवेट कराते हैं। ये तीनों ही प्लान लिमिटेड टॉकटाइम के साथ आते हैं। ऐसे में इन यूजर्स का जैसे ही टॉकटाइम कोटा खत्म हो जाता है, तो वह इमरजेंसी के लिए 1 रुपये वाला यह प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ 75 पैसे का टॉकटाइम इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके जरिए यूजर्स मिस्ड कॉल करके भी अपना काम चला सकते हैं।
आपको बता दें, भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। Airtel-Jio जैसी कंपनियां इतनी कीमत में डेटा पैक भी लेकर नहीं आती हैं। Airtel का सबसे सस्ता प्लान 10 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। वहीं, दूसरी ओर Jio कंपनी 10 रुपये का सबसे सस्ता प्लान लाती है। इस प्लान में भी यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language