Vodafone Idea (Vi) ने नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक किए लॉन्च, कीमत 649 रुपये से शुरू

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 649 रुपये से शुरू होती है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 18, 2024, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक हुए लॉन्च
  • प्लान की कीमत 649 रुपये से शुरू
  • 30 दिन तक करा सकते हैं एक्टिवेट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) भारत की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने अपने पोस्टेपड ग्राहकों के लिए एक नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किया है। यह पैक खासतौर पर कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान व जॉर्डन में ट्रैवल करने वाले भारतीयों के लिए पेश किया गया है। इस पैक को एक्टिवेट कराने के बाद इस तीनों देशों में जाने वाले ग्राहकों को डेटा व कॉलिंग जैसी टेलीकॉम सुविधाएं मिलेंगी। आइए जानते हैं इन प्लान कीमत और इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स की डिटेल्स। news और पढें: Vodafone Idea (Vi) यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन प्लान के साथ मिल रहा 50GB डेटा Bonus

Vodafone Idea (Vi) New IP Plan

कंपनी ने अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो में यह नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किया है। Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान की शुरुआती कीमत मात्र 649 रुपये है। हालांकि, इस प्लान में फ्लेक्सिबल रोमिंग ऑप्शन मिलते हैं, जिसका मतलब यह है कि आप प्लान को 24 घंटे, 10 दिन, 14 दिन व 30 दिन के लिए एक्टिवेट करा सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान को पा सकते हैं। इस पैक में ‘ALWAYS ON’ फीचर भी दिया गया है, जो कि यूजर्स को यूसेज पैक एक्सपायर होने पर हाई इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज से बचाता है। news और पढें: मात्र 141 में मिलेगा रोज 1.5GB डेटा, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) का नया पैक कैसे करें एक्टिवेट?

1. वोडाफोन आइडिया के इस प्लान को एक्टिवेट कराने के लिए आपको सबसे पहले Vi ऐप या फिर वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद यहां आपको पोस्टपेड सेक्शन में यह नया प्लान दिखाई देगा।

3. इसके अलावा, 199 टोल-फ्री नंबर पर फोन करके भी इस इंटरनेशनल रोमिंग पैक को एक्टिवेट करा सकते हैं।

4. आप उस देश में जाकर भी पैक को एक्टिवेट करा सकते हैं।

Vodafone Idea (Vi) ने दिया झटका

Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में अपने पोस्टपेड ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। पहले कंपनी अपने मौजूदा 751 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा प्रोवाइड करती थी। हालांकि, अब यूजर्स को इस प्लान के तहत 150GB डेटा ही प्राप्त होगा। इसके अलावा, प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा दी गई है। इस प्लान में आपको मिडनाइट अनलिमिटेड डेटा ऑफर मिलता है, जिसके तहत आप राज 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड नाइट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी फ्री देता है, जो कि 6 महीने तक वैध रहता है।