comscore

Vi Independence Day Offers हुआ अनाउंस, 50GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) की यह सेल 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो कि 18 अगस्त तक लाइव रहेगी। इसके अलावा, यह सेल केवल Vi App के माध्यम से उपलब्ध होगी।

Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2023, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) ने'Big Freedom Sale की अनाउंस
  • सेल के दौरान 199 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर मिलेगा 50GB एक्स्ट्रा डेटा
  • कई रिचार्ज पर मिलेगा डिस्काउंट ऑफर्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस कंपनी ने भी अन्य कंपनियों की तरह Independence Day ऑफर्स वाली ‘Big Freedom Sale’ अनाउंस कर दी है। इस सेल के दौरान कंपनी अपने चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। इसके अलावा, कुछ प्लान्स के साथ ग्राहकों को बोनस डेटा का लाभ मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल लिमिटेड समय के लिए लाइव है, जो कि कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी। आइए जानते हैं वीआई कंपनी के इस बिग फ्रीडम सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ‘Big Freedom Sale’ अनाउंस कर दी है। यह सेल 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। बता दें, वीआई की यह सेल 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो कि 18 अगस्त तक लाइव रहेगी। इसके अलावा, यह सेल केवल Vi App के माध्यम से उपलब्ध होगी। जैसे कि हमने बताया इस सेल के दौरान ग्राहकों को प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत कई शानदार ऑफर्स व डिस्काउंट मिलेंगे। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

ऑफर्स-

Vodafone Idea के ‘Big Freedom Sale’ ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी 199 रुपये से ज्यादा के सभी प्लान्स पर 50GB एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड कर रही है। इसका मतलब यह है कि 199 रुपये से ज्यादा का कोई भी प्लान अगर आप 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच एक्टिवेट कराते हैं, तो आप अलग से 50GB डेटा बिल्कुल फ्री मिलेगा।

इसके अलावा, 1449 रुपये वाले प्लान को एक्टिवेट कराने पर कंपनी 50 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके अलावा, 3099 रुपये वाले प्लान को एक्टिवेट कराने पर 75 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

कंपनी मोबाइल ऐप पर “Spin the Wheel” कॉन्टेस्ट भी चला रही है, जिसमें लकी विनर्स को हर घंटो 3,099 रुपये का कॉम्पलिमेंट्री रिचार्ज पैक जीतने का मौका मिलेगा। बता दें, यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है, जो कि 1 साल तक चलता है। इसमें ग्राहकों को 1GB या फिर 2GB डेटा भी फ्री और इंटरटेनमेंट के लिए SonyLiv ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

आपको बता दें, उपरोक्त सभी ऑफर्स का लाभ आपको Vi मोबाइल ऐप के माध्यम से रिचार्ज करने पर ही उपलब्ध होगा।