13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स की बल्ले बल्ले, इस प्लान के साथ फ्री मिल रहा 3 महीने का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea कंपनी 839 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है। हालांकि, यह Vi app exclusive ऑफर है। इसका मतलब यह है कि यह ऑफर केवल वीआई ऐप यूजर्स को ही प्राप्त होगा।

Published By: Manisha

Published: Jun 30, 2023, 01:52 PM IST

Vodafone idea (1)

Story Highlights

  • Vodafone Idea के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है
  • प्लान में मिलता है 5GB फ्री डेटा भी
  • अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है यह प्लान

Vodafone Idea (Vi) टेलीकॉम कंपनी नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश करती रहती है। अब कंपनी ने अपने एक मौजूदा प्रीपेड रिचार्ज के बेनेफिट्स में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इस प्लान में अब यूजर्स को टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ ओटीटी बेनेफिट भी प्रोवाइड किया जाएगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह Vi app exclusive ऑफर है, जिसका लाभ आपको केवल ऐप रिचार्ज के जरिए ही मिलेगा। आइए जानते हैं इस नए प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान की कीमत 839 रुपये है। यह कंपनी के Hero Unlimited का हिस्सा है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही मौजूद था। हालांकि, अब कंपनी ने इस प्लान के बेनेफिट्स में थोड़े बदलाव कर दिए हैं। अब इस प्लान में यूजर्स को टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ मनोरंजन के लिए ओटीटी बेनेफिट्स भी मिलेंगे।

कंपनी ने ऐलान किया है कि 839 रुपये वाले प्लान के साथ अब यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, वो भी पूरे 3 महीने के लिए। हालांकि, यह Vi app exclusive ऑफर है। इसका मतलब यह है कि यह ऑफर केवल वीआई ऐप यूजर्स को ही प्राप्त होगा। अगर आप ऐप के जरिए 839 रुपये का मोबाइल रिचार्ज कराते हैं, तो आपको फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

टेलीकॉम बेनेफिट्स

यह तो रही ओटीटी बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। इसके अलावा, वीआई का यह 839 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को कई टेलीकॉम बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन तक की है, जिसमें डेली 2GB डेटा एक्सेस मिलता है। 84 दिन तक कुल मिलाकर आपको इस प्लान में 168 जीबी डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। इतला ही नहीं कंपनी इस प्लान के साथ 5GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री दे रही है, जो कि रिचार्ज के शुरुआती 3 दिन तक वैध रहेगा।

TRENDING NOW

अन्य बेनेफिट्स-

कंपनी इसके अलावा भी इस प्लान में कई अन्य बेनेफिट्स प्रोवाइड करती है। इस रिचार्ज प्लान में Weekend Data Rollover और Night data बेनेफिट्स भी मिलते हैं। वीकेंड डेटा रोलओवर में सोमवार से शुक्रवार तक डेली डेटा से बचे हुए इंटरनेट का इस्तेमाल आप शनिवार व रविवार कर सकते हैं। साथ ही Night data बेनेफिट की बात करें, तो यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच में अनलिमिटिड इंटरनेट एक्सेस देता है। इस दौरान इस्तेमाल किया गया डेटा आपके डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language