23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स की मौज, इस प्लान में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और 48GB डेटा मिल रहा FREE

Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ ढेर सारे टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे। यह प्लान डेली डेटा के साथ-साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा फ्री डेटा और 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी देता है।

Published By: Manisha

Published: May 19, 2023, 08:51 PM IST

Vi

Story Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान में मिलेगी 70 दिन की वैलिडिटी
  • प्लान की कीमत 1000 रुपये से है कम
  • प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन भी है फ्री

Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। वीआई कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई ऐसे शानदार प्लान लेकर आती है, जिसमें यूजर्स को काफी कुछ FREE ऑफर किया जाता है। एक ऐसा ही प्लान आज हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ ढेर सारे टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे। यह प्लान डेली डेटा के साथ-साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा फ्री डेटा और 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी देता है। अगर आप वोडाफोन आइडिया ग्राहक हैं या फिर आप नए नेटवर्क में स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको यह प्लान जरूर जान लेना चाहिए।

Vodafone Idea (Vi) का यह लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान है। इस प्लान की कीमत 901 रुपये है, जो कि यूजर्स को 70 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। भले ही कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको रास न आया हो, लेकिन यकिन मानिए इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स प्लान को पूरा का पूरा पैसा वसूल बनाते हैं।

बेनेफिट्स

बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के 901 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 70 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान 210GB डेटा एक्सेस प्रोवाइड करता है। डेटा बेनेफिट्स यही तक सीमित नहीं है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान आपके लिए पूरा पैसा-वसूल साबित होगा। कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा 48GB डेटा भी फ्री दे रही है। इस तरह इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 258GB डेटा का एक्सेस मिलेगा।

डेटा के अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। साथ ही इसमें 70 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

वीआई का यह प्लान अपने यूजर्स के लिए मनोरंजन के हिसाब से भी बिल्कुल परफेक्ट साबित होता है। 901 रुपये की कीमत में यह प्लान यूजर्स को Disney+Hotstar का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

TRENDING NOW

अन्य बेनेफिट्स

यह तो रही टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात, इनके अलावा वोडाफोन आइडिया का यह प्लान अन्य बेनेफिट्स से भी लैस है। इसमें आपको Night data और Weekend Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। Night data बेनेफिट के तहत यूजर्स को रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 70 दिन तक रोज अनलिमिटेड नाइट डेटा फ्री दिया जाता है। यह डेटा आपके डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता। ऐसे में आप रातभर फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं। Weekend Data Rollover बेनेफिट्स में सोमवार से शुक्रवार तक डेली डेटा से आपने जितना डेटा इस्तेमाल नहीं किया है, उतना डेटा आप शनिवार व रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कुछ ऐसे बेनेफिट्स हैं, जो केवल वोडाफोन आइडिया कंपनी ही अपने यूजर्स को प्रोवाइड करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language