comscore

Vodafone Idea (Vi) के सस्ते प्लान में फ्री मिल रहा 5GB डेटा, जानें कीमत और बेनेफिट

Vodafone Idea (Vi) कंपनी अपने सस्ते 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा फ्री दे रही है। यहां जानें सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 10, 2023, 09:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) कंपनी दे रही 5GB डेटा फ्री
  • केवल 3 दिन तक उपलब्ध होगा ऑफर
  • प्लान में मिलता है डेली 1.5GB डेटा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आती रहती है। कंपनी 299 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले प्लान में Weekend Data रोलओवर और अनिलिमिटेड नाइट डेटा की एक्स्ट्रा बेनेफिट प्रोवाइड करती है। वहीं, अब कंपनी ने अपने सस्ते प्लान के साथ ए़डिशनल डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड करना शुरू कर दिया है। बता दें, कंपनी इससे पहले भी सीमित समय के लिए एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट ऑफर लेकर आ चुकी है। अब एक बार फिर से टेलीकॉम कंपनी अपने सस्ते 299 रुपये प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट दे रही है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल। news और पढें: Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत

Vodafone Idea (Vi) कंपनी अपने सस्ते 299 रुपये वाले प्लान में 5GB एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड कर रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर रिचार्ज के 3 दिन बाद तक ही उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं वीआई के इस सस्त प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स की डिटेल। news और पढें: मात्र 141 में मिलेगा रोज 1.5GB डेटा, जानें बेनेफिट्स

299 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट्स

वीआई कंपनी का सस्ता 299 रुपये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 1.5GB डेटा की सुविधा देती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है। इतना ही नहीं यह प्लान यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी प्रोवाइड करता है। ऑफर के तहत अब कंपनी इस प्लान में 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। ऐसे में कुल मिलाकर यूजर्स को 47GB डेटा का एक्सेस मिलता है।

एडिशनल बेनेफिट

Vodafone Idea का यह प्लान यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा के साथ कई एडिशनल बेनेफिट्स भी प्रोवाइड कराता है। इस प्लान में Binge All Night with unlimited data और Weekend Data rollover बेनेफिट्स शामिल हैं। बिंज ऑल नाइट डेटा की बात करें, तो इस बेनेफिट के तहत यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा मिलता है। यह डेटा यूजर्स के डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता। Weekend Data rollover की बात करें, तो इस बेनेफिट में यूजर्स सोमवार से शुक्रवार के बीच बचे डेटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को कर सकते हैं।