
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है। वीआई कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आती है। अगर आप वीआई यूजर्स हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको वीआई कंपनी का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जो कि न केवल लंबी वैलिडिटी के साथ आता है बल्कि इस प्लान में यूजर्स को खूब सारा डेटा बेनेफिट भी मिलता है। आइए जानते हैं वीआई के इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स।
कंपनी के अनोखे रिचार्ज प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ खूब सारा डेटा बेनेफिट प्रोवाइड किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 100GB नहीं… 200GB नहीं… 500GB नहीं बल्कि 850GB डेटा का एक्सेस मिलता है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा डेटा देने वाली प्लान की तलाश कर रहे थे, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है।
Vodafone Idea (Vi) का 2,999 रुपये वाला प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन यानी कि पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब यह है कि प्लान के तहत मिलने वाला 850GB डेटा का इस्तेमाल आप पूरे सालभर कभी भी कर सकते हैं। इसके साथ मिलने वाले सभी बेनेफिट्स का लाभ 1 साल मिलेगा।
सिर्फ डेटा ही नहीं वीआई के इस प्लान में यूजर्स को अन्य टेलीकॉम बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी शामिल है। यह कॉलिंग बेनेफिट भी आपको सालभर मिलता है। आप पूरे 1 साल तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकत हैं। इसके अलावा, प्लान यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा भी देता है। यह बेनेफिट भी पूरे 1 साल तक मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड Night data बेनेफिट मिलता है। इस बेनेफिट के तहत यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा फ्री मिलता है। यह डेटा कोटा यूजर्स के डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language