comscore

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स की मौज- आ गए 5G वाले प्लान, जानें कीमत

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने दो प्रीपेड और पोस्टपेड 5G प्लान्स पेश कर दिए हैं। जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2023, 04:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के 5G प्लान हुए पेश
  • ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए है
  • वीआई ने दो सर्कल में 5जी सर्विस की है शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने यूजर्स के लिए 5G सर्विस की शुरुआत की है। फिलहाल यह भारत के दो ही सर्कल में लाइव की गई है। यह दो सर्कल दिल्ली और पुणे हैं। टेलीकॉम कंपनी ने अब दिल्ली और पुणे यूजर्स के लिए 5G प्लान्स की घोषणा भी कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें, इन दो प्लान में एक प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है, जबकि दूसरा प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। खास बात यह है कि वीआई यूजर्स को 5जी नेटवर्क के लिए अपना सिम अपग्रेड नहीं कराना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को 4G सिम पर ही 5G की सुविधा मिलने वाली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits

Telecomtalk की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 5G प्लान्स पेश कर दिए हैं। प्रीपेड यूजर्स को 475 रुपये के रिचार्ज में 5जी नेटवर्क प्राप्त होगा। वहीं, पोस्टपेड ग्राहकों को 1101 रुपये वाला REDX प्लान एक्टिवेट कराना होगा। फिलहाल यह साफ नहीं किया गया है कि कंपनी इन दो प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G सर्विस प्रोवाइड करेगी या नहीं। news और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता

Vodafone Idea 5G सर्विस के लिए इन 2 बातों का रखें खास ख्याल

1. जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल 5जी सर्विस भारत के दो सर्कल में ही लाइव की है। ऐसे में 5जी एक्सेस करने के लिए आपका वीआई नंबर इन दो सर्कल का ही रजिस्टर्ड होना चाहिए। news और पढें: OTT लवर्स के लिए खास प्लान, फ्री में मिलेगा Prime Video

2. वीआई 5जी नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए आपके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन होगा चाहिए।

Vi Rs 475 Plan

वीआई के 475 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 4GB डेटा की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। यह प्लान यूजर्स को 5GB एक्स्ट्रा डेटा देता है, जो कि 3 दिन तक वैध रहता है।