
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2025, 09:12 AM (IST)
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। वीआई ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स व प्लान लेकर आती रहती है। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। अगर आप कम पैसों में ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। इस प्लान में आपको 84 दिन नहीं बल्कि पूरे 180 दिन की वैलिडिटी व टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं प्लान की कीमत। और पढें: Vodafone Idea लेकर आया नया रिचार्ज प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 1149 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह नया प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स पूरे 180 दिन तक के लिए उपलब्ध होंगे। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के 1149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 180 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में 20GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद प्रति MB 50 पैसा शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा, यूजर्स प्लान के तहत 1800 फ्री SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी के पोर्टफोलियो में एक 2249 रुपये का प्लान भी मौजूद है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान 40GB डेटा का एक्सेस देता है। इसके अलावा, प्लान में 3600 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में 1149 रुपये के प्लान से डबल बेनेफिट्स मिलते हैं। अगर आपको 2249 प्लान महंगा लगता है, तो 1149 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।