02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vi का पोस्टपेड यूजर्स को तोहफा, अब प्लान के साथ खुद सिलेक्ट कर पाएंगे बेनिफिट

Vi (Vodafone Idea) अपने पोस्टपेड यूजर्स को प्लान्स के साथ खुद बेनिफिट सिलेक्ट करने की सुविधा लेकर आया है। कंपनी ने Choice प्लान्स पेश किए हैं। इनके साथ यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें प्लान के साथ क्या अन्य बेनिफिट चाहिए।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 02, 2023, 03:39 PM IST

Vodafone Idea
Image: Vi

Story Highlights

  • Vi ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi Max पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं।
  • इन Choice प्लान्स के साथ यूजर्स अपनी पसंद से बेनिफिट सिलेक्ट कर पाएंगे।
  • कंपनी ने कई इंडिविजुअल और फैमिली प्लान अनाउंस किए हैं।

Vi (Vodafone Idea) अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नए Choice प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमें यूजर्स को उनकी जरूरत के अनुसार कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। अब पोस्टपेड यूजर्स एंटरटेनमेंट, फूड और ट्रैवल आदि में अपनी इच्छा के अनुसार बेनिफिट सिलेक्ट कर पाएंगे। अपने पोस्टपेड ग्राहकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से Vi ने इस पहल की शुरुआत की है। यह ऑफर लाने वाली Vi पहली टेलीकॉम कंपनी है, जो यूजर्स को उनकी जरूरत और पसंद के अनुसार प्लान के साथ बेनिफिट सिलेक्ट करने की सुविधा दे रही है। डिटेल में जानते हैं।

Vi Choice Plans

Vi (Vodafone Idea) अपने नए चॉइस प्लान्स के तहत इंडिविजुअल और फैमिली पोस्टपेड यूजर्स को चार स्पेसिफिक कैटेगरी में अपनी पसंद के प्रीमियम पार्टनर से बेनिफिट सिलेक्ट करने की सुविधा दे रहा है। चार कैटेगरी मे Entertainment, Food, Travel और स्मार्टफोन के लिए सेफ्टी शामिल है।

इसका मतलब है कि अब यह पूरी तरह से पोस्टपेड यूजर्स पर निर्भर करता है कि वे अपने प्लान के साथ इन कैटेगरियों में मिल रहे किस बेनिफिट का लाभ उठाना चाहते हैं।

इन ऑप्शन्स में कर पाएंगे सिलेक्ट

Entertainment के तहत यूजर्स को Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLiv और SunNXT का ऑप्शन मिल रहा है।

Food में EazyDiner का छह महीने का सब्सक्रिप्शन है, जो बार और प्रीमियम रेस्टोरेंट पर 50 प्रतिशत तक की छूट देगा।

ट्रेवल में EaseMyTrip का एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इसमें एक तरफ की फ्लाइट बुकिंग पर 400 रुपये और राउंट ट्रिप बुकिंग पर 750 रुपये का ऑफ मिलेगा।

एडवांस सेफ्टी और हैंडसेट एक्सपीरियंस के लिए स्मार्टफोन की सुरक्षा कैरेक्टरी के तहत Norton Anti का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

ध्यान रखें कि ये ऑफर्स यूजर्स द्नारा सिलेक्ट किए जाने वाले प्लान पर निर्भर करेंगे।

Vi Max Postpaid Plan

Vi Max Individual plans में कुल चार प्लान पेश किए गए हैं। इसमें कंपनी 401 रुपये, 501 रुपये, 701 रुपये और 1101 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है।

वहीं, मैक्स इंडिविजुअल प्लान के साथ-साथ 601 रुपये, 1001 रुपये और 1151 रुपये की कीमत वाले वीआई मैक्स फैमिली प्लान के साथ भी ये बेनिफिट मिलेंगे। अब यूजर्स अपने जरूरत औ पसंद के अनुसार प्लान में मिल रहे बेनिफिट का मजा उठा सकते हैं।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language