
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 27, 2024, 09:15 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान और ऑफर लेकर आती रहती है। अब कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया ‘Vi Guarantee Program’ का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम के तहत वीआई कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त में 130GB डेटा ऑफर कर रही है। अगर आप भी वीआई यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एक नंबर पर डायल करना होगा। आइए जानते हैं वीआई के इस नए धमाकेदार ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘Vi Guarantee Program’ का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को 130GB डेटा फ्री दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इस 130GB डेटा का इस्तेमाल ग्राहक पूरे 1 साल तक कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर भारत के सभी सर्कल में उपलब्ध है, बस कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, नॉर्थ ईस्त व ओडिशा में उपलब्ध नही हैं। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
– Vi Guarantee Program में हिस्सा लेने के लिए आपके वीआई नंबर पर 239 रुपये या फिर उससे ज्यादा का डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान एक्टिवेट होना चाहिए।
– अगर आप नंबर पर 239 रुपये व इससे ज्यादा का प्लान एक्टिवेट है, तो आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं। अब आपको अपने वीआई नंबर से 121199 या फिर *199*199# नंबर डायल करना होगा।
-यह नंबर डायल करते ही आपके अकाउंट में 10GB डेटा क्रेडिट हो जाएगा।
अब आप सोच रह होंगे कि ऑफर 130GB डेटा देने का था, तो कंपनी सिर्फ 10GB डेटा ही अकाउंट में क्यों क्रेडिट कर रही है। दरअसल, कंपनी आपको हर महीने 10GB फ्री डेटा आपके अकाउंट में क्रेडिट करेगी। यह प्रोसेस लगातार 13 महीनों तक जारी रहेगा। कंपनी हर महीने की 28 तारीख को 10GB डेटा आपको देगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस 10GB डेटा का इस्तेमाल आप सिर्फ तब ही कर सकेंगे, जब आपका मौजूदा डेली डेटा कोटा खत्म हो जाएगा।