21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vi (Vodafone Idea) का ये है सबसे सस्ता डेली 4GB डेटा प्लान, जानें कीमत और सभी बेनेफिट्स

अगर आपको डेली 2GB या फिर डेली 3GB डेटा पूरा नहीं पड़ता है, तो आप Vi (Vodafone Idea) के डेली 4GB डेटा प्रोवाइड प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में डेटा के अलावा, अनलिमिटिड कॉल और SMS बेनेफिट्स भी शामिल हैं। जानें कीमत और सभी बेनेफिट्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 04, 2023, 04:44 PM IST

Vi (Vodafone Idea)

Story Highlights

  • Vi (Vodafone Idea) के इस प्लान की कीमत 500 रुपये से कम की है
  • प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है
  • यह प्लान डेली रात को अनलिमिटेड नाइट डेटा देता है

Vi (Vodafone Idea) कंपनी टेलीकॉम मार्केट में अपनी प्रतिद्वंदी Airtel और Jio जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई आकर्षक रिचार्ज प्लान अपने यूजर्स के लिए लाती है। इसके अलावा, कंपनी इन सस्ते व आकर्षक प्लान्स के जरिए नए यूजर बेस को भी अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करती है। आमतौर पर प्लान्स में यूजर्स को डेली 2GB या फिर 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, वीआई कंपनी अपने पोर्टफोलियो में डेली 4GB डेटा वाला सस्ता प्लान भी लाती है। डेटा के अलावा, भी इस प्लान में काफी कुछ बेनेफिट्स किफायती दाम में मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं प्लान की डिटेल्स।

डेली 4GB डेटा के लिए Vi (Vodafone Idea) कंपनी यूजर्स से ज्यादा मोटी रकम नहीं ले रही है। यह एक बजट-प्लान है। इस प्लान की कीमत 500 रुपये से कम की है, जिसमें आपको डेली ढेर सारा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेली फ्री मैसेज जैसी कई जरूरी बेनेफिट्स मिलते हैं।

Vi (Vodafone Idea) price and data benefits

वोडाफोन आइडिया कंपनी के इस रिचार्ज प्लान की कीमत महज 475 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को डेली 4GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का यह प्लान केवल 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। डेली 4 जीबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से कंपनी प्लान के अंदर 112GB डेटा का एक्सेस देती है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

यह तो रही डेटा बेनेफिट्स की बात, इस प्लान में डेटा के अलावा भी काफी कुछ बेनेफिट्स शामिल हैं। इसमें अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। 100 एसएमएस कोटा खत्म होने के बाद लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसटीडी मैसेज के लिए 1.5 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

TRENDING NOW

Weekend Data Rollover और Night data बेनेफिट्स भी है प्लान का हिस्सा

इस रिचार्ज प्लान में Weekend Data Rollover और Night data बेनेफिट्स भी मिलते हैं। वीकेंड डेटा रोलओवर में सोमवार से शुक्रवार तक डेली डेटा से बचे हुए इंटरनेट का इस्तेमाल आप शनिवार व रविवार कर सकते हैं। साथ ही Night data बेनेफिट की बात करें, तो यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच में अनलिमिटिड इंटरनेट एक्सेस देता है। इस दौरान इस्तेमाल किया गया डेटा आपके डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language