Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 15, 2023, 01:11 PM (IST)
Reliance Jio, Airtel और Vi प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियों हैं। इनके प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में तो अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन आप इनके एंट्री लेवल यानी शुरुआती कीमत वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत पता है। इसमें सबसे सस्ता मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो का है, जिसकी कीमत एक महीने के रिचार्ज से भी काफी कम है।
पोस्टपेड प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें एक प्लान पूरे एक साइकल तक चलता है। वहीं, रिचार्ज प्लान में अलग-अलग दिनों की वैलिडिटी आती है। इसमें डेली डेटा लिमिट जैसी कोई सीमा नहीं है। उदाहरण के रूप में समझें तो यूजर्स को अगर पूरी साइकिल के दौरान 25GB इंटरनेट डाटा मिलता है, तो वह उसे किसी भी दिन खर्च कर सकते हैं।
रिलायंस जियो के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की बात करें तो यह 199 रुपये का है। यह पूरे एक महीने तक चलता है। यानी इसकी साइकिल डेट 20 से अगले महीने की 19 तारीख तक रहती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। इस पोस्टपेड प्लान में 25 GB इंटरनेट डाटा मिलता है।
Airtel का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 40 GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसमें डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इसका मंथली रेंटल 399 रुपये है, जिसमें अलग से टैक्स भी देना होगा।
वोडाफोन आइडिया का 401 रुपये की कीमत वाला प्लान मौजूद है, जो पोस्टपेड कैटेगरी का है। इसमें 50GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके अलावा रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलेगा। इसमें SonyLiv Mobile subscription और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन देखने को मिलेगा।
पोस्टपेड प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को काफी फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है। इसमें यूजर्स ढेर सारा डाटा एक दिन में इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा बार-बार नए रिचार्ज खोजने से झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।