comscore

100 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं ये टॉप Broadband, देखें Jio से Airtel तक के प्लान

Reliance Jio, Airtel xstream, Excitel, BSNL और ACT Fibernet जैसे प्रोवाइडर के 100mbps इंटरनेट स्पीड के साथ कई प्लान मौजूद हैं। आज हम इनकी कीमत और बेनेफिट्स के बारे में बता देते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 09, 2023, 02:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं ये प्लान।
  • BSNL Disney+ Hotstar समेत कई OTT बेनेफिट्स देते हैं।
  • Reliance Jio में एक भी OTT बेनेफिट्स नहीं दिया जाता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में मौजूदा समय में ढेरों ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं। इसमें Reliance Jio, Airtel xstream, Excitel, BSNL और ACT Fibernet जैसे प्रोवाइडर के नाम शामिल हैं। आज हम 100 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ आने वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में प्लान की कीमत, बेनेफिट्स और OTT Benefits के बारे में बताया गया है। news और पढें: BSNL लेकर आया खास ऑफर, कम दाम में मिलेंगे खास ब्रॉडबैंड प्लान

Bharti Airtel का 100mbps का प्लान

Bharti Airtel के ब्रॉडबैंड की बात करें तो इसका नाम Airtel Xstream Fiber है। स्टैंडर्ड प्लान में 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 3.3TB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को Apollo 24|7 Circle, फास्टैग कैशबैक और विंक के बेनेफिट्स मिलेंगी। इसकी कीमत 799+ GST होगी। news और पढें: 12 फ्री OTT ऐप्स और हाई स्पीड इंटरनेट अब सिर्फ 599 रुपए में , Jio का सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान

रिलायंस जियो का का 100mbps का प्लान

Reliance Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम JioFiber है। इसमें इंटरनेट स्पीड 100mbps है। इसमें यूजर्स को 3.3TB इंटरनेट डाटा मंथली मिलेगा। साथ ही फ्री वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। इसके साथ कोई एडिशनल बेनेफिट्स मिलेंगे। इसकी कीमत 699+GST होगी। news और पढें: Airtel यूजर्स की मौज, इस प्लान में टीवी कनेक्शन के साथ 25 से ज्यादा OTT ऐप फ्री

BSNL का 100mbps का प्लान

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) की भी ब्रॉडबैंड सर्विस है। इसमें यूजर्स को 100mbps का प्लान मिलता है और इसमें 1TB का मंथली डाटा पैक मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट मिलेगा। BSNL बेनेफिट्स के रूप में Disney+ Hotstar Super, SonyLIV, ZEE5, Voot और YuppTV का सब्सक्रिप्शन देगा। इसकी कीमत 799 + GST रुपये होगी।

ACT Fibernet का 100mbps का प्लान

ACT Fibernet एक तेजी से बढ़ने वाला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है। इसमें 100 Mbps के प्लान के लिए 985 + taxes रुपये खर्च करने होंगे और यह बेंगलुरू बेस्ट कीमत हैं। इसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।