comscore

Reliance Jio इन प्लान के साथ दो साल के लिए फ्री दे रहा YouTube Premium

Reliance Jio अपने Jiofiber यूजर्स को फ्री में दो साल के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को कुछ चुनिंदा प्लान का यूज करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 11, 2025, 02:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio अपने Airfiber/Fiber यूजर्स के लिए फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर आया है। एक या दो महीने नहीं बल्कि कंपनी यूजर्स को पूरे दो साल के लिए फ्री में YouTube Premium सब्सक्रिप्शन दे रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए है, जो टेल्को के पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान की सदस्यता लिए हुए हैं। इससे रिलायंस जियो और YouTube के बीच साझेदारी का हिस्सा है। आइये, ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मात्र 77 रुपये का प्लान लॉन्च, डेटा के साथ SonyLIV मिलेगा FREE

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक महीने के लिए YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 159 रुपये है। अगर यूजर्स 12 महीने का प्लान लेते हैं तो इसकी कीमत 1490 रुपये है। हालांकि, JioFiber/AirFiber पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आप इसे दो साल के लिए फ्री में पा सकते हैं। news और पढें: Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, डेली 1.5GB डेटा वाला यह सस्ता प्लान हुआ बंद

इन प्लान के साथ फ्री मिलेगा प्रीमियम

JioFiber/AirFiber के उन पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह ऑफर हैं, जिन्होंने 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये का ऑफर लिया होगा। यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स एड फ्री देखने का एक्सपीरियंस, ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा, बैकग्राउंड में चलाने और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का एक्सेस मिलता है। news और पढें: Jio के 189 रुपये वाले Prepiad Plan की हुई वापसी, ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

कैसे पाएं फ्री YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन?

सबसे पहले आपको JioFiber या AirFiber का एक योग्य पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना या सब्सक्राइब करना होगा। उसके बाद उन्हें अपने MyJio अकाउंट में लॉग इन करना होगा और ऐप/वेबसाइट पर YouTube प्रीमियम बैनर पर टैप करें। फिर बस अपने YouTube अकाउंट में साइन-इन करें और अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट नहीं है तो एक नया अकाउंट बनाएं।

इसके बाद आप दो साल तक आराम से बिना पैसे खर्च किए JioFiber/AirFiber सर्विस के साथ YouTube प्रीमियम का फायदा उठा पाएंगे। अगर आप जियो के पोस्टपेड ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं तो आप कंपनी से यह भी अनुरोध कर सकते हैं कि वह आपको एक फ्री जियो सेट-टॉप बॉक्स (STB) दें और उसका यूज करके आप अपने पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं और चलते-फिरते OTT (ओवर-द-टॉप) कंटेंट देख सकते हैं।