
Reliance Jio का 1559 रुपये वाला लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान बंद नहीं हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि जियो कंपनी ने अपने लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी 1559 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। हालांकि, Techlusive ने पाया है कि यह प्लान अब भी कंपनी की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जियो का वैल्यू प्लान है, जो कि आपको लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी सेक्शन में डिस्प्ले नहीं किया गया है। प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 336 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा व एसएमएस की सुविधा शामिल है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
Reliance Jio कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 1559 रुपये की कीमत वाला लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान लेकर आती है। लेटेस्ट कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अपना 1559 रुपये की कीमत वाला यह लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान बंद कर दिया है।
हालांकि, Techlusive ने निजी तौर पर कंपनी की साइट पर पाया कि यह प्लान अब भी इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह रिचार्ज Annual Plans सेक्शन में उपलब्ध नहीं है। यह प्लान जियो की साइट व Value सेक्शन में अब भी उपलब्ध है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का 1559 रुपये वाला प्लान 336 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसमें आप किसी भी नेटवर्स पर 336 दिन तक फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को 24GB डेटा का एक्सेस देता है। साथ ही इसमें 3600 SMS फ्री दिए जाते हैं।
अन्य बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो जियो का यह प्लान Jio TV व JioCinema सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। साथ ही यह अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री देता है।
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए काम का साबित होगा, जो कम कीमत में केवल लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश करते हैं। इसमें डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स ज्यादा मौजूद नहीं है। अगर आप ज्यादातर अपने घर व ऑफिस में लगे वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language