comscore

Jio Phone यूजर्स के लिए रिलायंस जियो के धांसू रिचार्ज प्लान, मिलते हैं कई शानदार बेनिफिट

Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। मौजूदा समय में यह Jio Phone यूजर्स के लिए अलग-अलग अमाउंट में इंटरनेट डेटा के साथ 7 ऑल-इन-वन Prepaid Recharge Plan पेश करता है।

Edited By: Swati Jha | Published By: Swati Jha | Published: Feb 20, 2023, 02:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • जियो के ये सभी Recharge Plan एक अलग वैलिडिटी पीरियड के साथ आते हैं।
  • यूजर अपनी जरूरतों के आधार पर इनमें से एक को चुन सकते हैं।
  • इन प्लान्स की वैलिडिटी 23 से 336 दिनों तक है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio अपने कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के Recharge Pack पेश करता रहता है। यहां हम ऑल-इन-वन Jio Prepaid Plan के बारे में बता रहे हैं। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट और इंटरनेट डेटा की पेशकश करते हैं। news और पढें: Jio Anniversary Special: 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान, 1 महीने का रिचार्ज FREE, मिलेंगे 3000 के बेनेफिट्स

ये सभी Recharge Plan एक अलग वैलिडिटी पीरियड के साथ आते हैं और यूजर अपनी जरूरतों के आधार पर इनमें से एक को चुन सकते हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 23 से 336 दिनों तक है। कनेक्टिविटी बेनिफिट्स के अलावा, ये कस्टमर्स को जियो ऐप सूट का फ्री एक्सेस देते हैं। news और पढें: Reliance AGM 2025: Mukesh Ambani ने लॉन्च किया 'Reliance Intelligence', Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप

100 रुपये से कम कीमत के प्लान

100 रुपये के अंदर वाले Jio Plan उन कस्टमर्स के लिए हैं जो ज्यादा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और खास तौर से कॉलिंग के लिए रिचार्ज करते हैं। 75 और 91 रुपये की कीमत वाले पैक 23 और 28 दिनों के लिए वैलिड हैं। दोनों रोजाना 100MB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 SMS और 200MB एडिशनल डेटा पेश करते हैं। इनमें जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस शामिल है। news और पढें: Reliance AGM 2025: JioFrames AI स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च, क्या है इसके फीचर्स

200 रुपये से कम कीमत के प्लान

200 रुपये के तहत तीन रिचार्ज पैक हैं। 125 और 152 रुपये की कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 23 दिन और 28 दिन है। ये रोजाना 500MB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS की पेशकश करते हैं। वहीं 186 रुपये वाले पैक में 1GB डेटा/दिन, वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं। यह 28 दिनों के लिए वैलिड है। इन तीनों प्लान्स के साथ Jio ऐप सूट सब्सक्रिप्शन शामिल है।

222 रुपये का रिचार्ज प्लान

222 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो रोजाना डेटा का इस्तेमाल करते हैं। यह रोजाना 2GB डेटा के साथ-साथ फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS पेश करता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड है और यूजर JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud समेत दूसरे Jio ऐप्स का मजा ले सकते हैं।

895 रुपये का एनुअल प्लान

895 रुपये की कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। डेली बेस पर बेनिफिट दे रहे प्लान्स के मुकाबले, यह प्लान 12 साइकल में डेटा और SMS ऑफर करता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को हर 28 दिनों में 2GB डेटा और 50 SMS मिलते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरे रिचार्ज पीरियड के दौरान फ्री Jio ऐप सूट सब्सक्रिप्शन भी पेश करता है।