
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2024, 06:46 PM (IST)
JioAirFiber Offer: Reliance Digital ने अपने ग्राहकों के लिए Diwali Dhamaka ऑफर का ऐलान कर दिया है। इस ऑफर के तहत रिलायंस डिजिटल स्टोर से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को JioAirFiber का फ्री कनेक्शन प्रोवाइड किया जाएगा। आपको बता दें, JioAirFiber जियो कंपनी की ही फाइबर सर्विस है। हालांकि, इस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए किसी तरह के वायर की जरूरत नहीं पड़ती है। जैसे कि नाम से समझ आत है जियोएयर फाइबर हवा में मिलने वाला इंटरनेट कनेक्शन है। आइए जानते हैं रिलायंस डिजिटल के स्पेशल दीवाली धमाका ऑफर से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
Reliance Digital ने आज मंगलवार को ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर का ऐलान कर दिया है। इस ऑफर के तहत Reliance Digital स्टोर से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को स्पेशल तोहफा दिया जा रहा है। इस तोहफे के तहत ग्राहकों को 1 साल का JioAirFiber कनेक्शन फ्री मिलेगा। यह ऑफर नए और मौजूद JioFiber दोनों ही ग्राहकों को मिलेगा। यह ऑफर 18 सितंबर से लाइव होगा, जो कि 3 नवंबर तक जारी रहेगा। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Diwali Dhamaka ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Reliance Digital स्टोर से शॉपिंग करनी होगी। यदि आप Reliance Digital स्टोर से 20,000 रुपये या उससे ज्यादा की शॉपिंग करेंगे, तो आपको नया Jio AirFiber कनेक्शन दिया जाएगा, जिसके साथ 2222 रुपये वाला 3 महीने तक का दीवाली प्लान एक्टिव होगा। मौजूदा एयरफाइबर ग्राहकों की बात करें, तो उन्हें नए ग्राहकों की तुलना में 1 महीना एक्स्ट्रा रिचार्ज प्राप्त होगा। ऐसे में वह 3 महीने की जगह 4 महीने का प्लान एक्सेस कर सकेंगे।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 12 कूपन दिए जाएंगे। इन कूपन के जरिए ग्राहक हर महीने नवंबर 2024 से लेकर अक्टूबर 2025 तक प्लान एक्टिवेट कराना होगा। हर कूपन 30 दिन के अंदर रिडीम करना होगा, जिसे आप अपने नजदीकी Reliance Digital / My Jio store / JioPoint store / JioMart Digital स्टोर पर जाकर रिडीम करा सकते हैं।