Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 17, 2023, 04:22 PM (IST)
Reliance Jio, Airtel और Vi के ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं। लेकिन आज हम आपको 3 महीने यानी 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा मिलेगा, जो यूजर्स की जरूरत पूरा करने में मदद करेंगे। और पढें: Jio ने मचाई धूम- 500GB डेटा वाला धांसू प्लान, चलेगा पूरे 200 दिन, जानें दाम
रिलायंस जियो का 90 दिन की वैलिडिटी का शुरुआती प्लान 749 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिससे कुल 180 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस प्लान में डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। और पढें: Reliance Jio के 2 डेटा प्लान में बदलाव, अब मिलेगी सिर्फ इतने दिन की वैलिडिटी
रिलायंस जियो का 899 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2.5 GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस प्लान में कुल 225 GB इंटरनेट डाटा और डेली 100 SMS मिलेंगे। और पढें: Jio का अनलिमिटेड डेटा वाला धांसू प्लान, कीमत मात्र 49 रुपये
रिलायंस जियो की तरह एयरटेल भी 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान देता है। एयरटेल का 779 रुपये का प्लान है, जो 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS मिलेंगे। इसमें फ्री हेलोट्यूंस समेत विंक म्यूजिक फ्री मिलेगा।
रियायंस जियो और एयरटेल की तरह Vi में तो 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान नहीं मिला। इसमें हमने 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लिया है। इसमें यूजर्स को डेली 1.5 डीबी इंटरनेट डाटा एक्सेस करने को मिलता है। इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलेंगे। सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी उनकी ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं। सभी कीमत और बेनेफिट्स भी वहीं से लिए हैं। कीमतों में कभी भी बदलाव हो सकता है।