comscore

Jio ने टीवी के लिए JioTV+ ऐप किया लॉन्च, 2-in-1 ऑफर के साथ मिलेगा काफी कुछ

JioTV+ ऐप स्मार्ट टीवी के लिए लॉन्च हो गया है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 2-in-1 ऑफर के साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स व 13 से ज्यादा OTT का मिल रहा फ्री सब्सक्रिप्शन। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2024, 08:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Relaince Jio कंपनी ने स्मार्ट टीवी के लिए JioTV+ ऐप लॉन्च कर दी है। इस ऐप के साथ कंपनी ने 2 इन 1 ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स सिंगल JioAirFiber कनेक्शन पर 2 स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स को टीवी पर 800 डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें 13 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होगा। आइए जानते है इस ऐप व ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मात्र 77 रुपये का प्लान लॉन्च, डेटा के साथ SonyLIV मिलेगा FREE

Relaince Jio ने JioTV+ ऐप को स्मार्ट टीवी के लिए लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह ऐप सिर्फ JioSTB के जरिए उपलब्ध थी। हालांकि, अब यूजर्स अपने SmartTV OS पर इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 2 इन 1 ऑफर की बात करें, तो इसमें AndroidTV, Amazon FireTV Stick और Apple TV शामिल है। LG TV के लिए जल्द ही यह ऑफर पेश किए जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर Samsung TV यूजर्स को उपलब्ध नहीं होगा। news और पढें: Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, डेली 1.5GB डेटा वाला यह सस्ता प्लान हुआ बंद

JioTV+ 2-in-1 offer

ऑफर की बात करें, तो JioAirFiber यूजर्स सिंगल कनेक्शन पर 2 टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत मिलने वाले ऑफर दो टीवी पर उपलब्ध होंगे। जैसे कि हमने बताया इस ऑफर के तहत यूजर्स को 800 से भी ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा, जिसमें 10 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह ऑफर यूजर्स को 13 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। news और पढें: Jio के 189 रुपये वाले Prepiad Plan की हुई वापसी, ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

इन प्लान पर मिलेगा ऑफर

यह ऑफर किस-किस प्लान के साथ पेश किया गया है कि बात करें, तो यह ऑफ JioAirFiber के सभी प्लान्स पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, JioAirFiber पोस्टपेड यूजर्स को इस ऑफर का फायदा 599 रुपये व 899 रुपये से ज्यादा के सभी प्लान पर उपलब्ध होगा। JioAirFiber प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह ऑफर 999 रुपये से ज्यादा के सभी प्लान पर उपलब्ध होगा।