18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

JioFiber लाया 90 दिन की वैलिडिटी वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान, जानें कीमत और बेनेफिट्स

JioFiber का यह प्लान यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इस प्लान की कीमत 1,200 रुपये से कम की है।

Published By: Manisha

Published: May 24, 2023, 05:47 PM IST

jiofiber

Story Highlights

  • JioFiber के इस प्लान में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
  • अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट से लैस है प्लान
  • प्लान की वैलिडिटी 90 दिन तक की है

Jio भारत की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनियों में से एक है। जियो कंपनी ने अपने JioFiber ब्रॉडबैंड के तहत ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इस प्लान की कीमत 1,200 रुपये से कम की है। बता दें, कंपनी ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत कई प्लान्स लेकर आती है, जिनकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं जियोफाइबर के इस नए प्लान की

JioFiber के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,197 रुपये है। यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। हालांकि, 1,197 रुपये की कीमत बिना GST के है। GST के साथ इसकी कीमत थोड़ी और बढ़ सकती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस तीन महीने वाले नए जियोफाइबर प्लान में यूजर्स को हर महीने 3.3TB हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड किया जाता है। डेटा कोटा खत्म पर डाउनलोड और अपलोड स्पीड 30 Mbps तक घट जाती है। इतना ही नहीं जियो के इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग बंडल लैंडलाइन कनेक्शन के साथ प्रोवाइड किया जाता है।

कैसे लें JioFiber Rs 1,197 ब्रॉडबैंड प्लान का कनेक्शन

-JioFiber के इस नए 1,197 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को आप “MyJio App” या “Jio.com” से एक्टिवेट करा सकते हैं।

-ऐप व वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना Jio Fiber मोबाइल नंबर डालना होगा।

– मैन्यू ऑप्शन में जाकर “Fiber” पर क्लिक करें।

-यहां आपको यह 1,197 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान दिखेगा।

-रिचार्ज पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

-इसके बाद पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन चुनकर रिचार्ज कंफर्म करें।

TRENDING NOW

61 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान में हुआ अपग्रेड

Jio के 61 रुपये के इस ‘Data Booster’ प्लान में आमतौर पर यूजर्स को 6GB डेटा मिलता है। वहीं, लेटेस्ट अपग्रेड के बाद अब कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को 4GB एक्स्ट्रा यानी 10GB डेटा का एक्सेस दे रही है। कंपनी का यह कदम यकिनन IPL लवर्स के लिए एक स्पेशल तोहफा है। 23 मई से IPL 2023 की फिनाले वीक शुरू हो गया है, इस रविवार 28 मई को आईपीएल का आखिरी मैच खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट लवर्स के लिए जियो द्वारा दिया जा रहा ज्यादा डेटा सोने पर सुहागा साबित होगा। वह कम कीमत में ज्यादा डेटा पाकर JioCinema पर आईपीएल का आखिरी हफ्ता अच्छे से स्ट्रीम कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language