comscore

Jio का सबसे सस्ता प्लान, कॉलिंग-डेटा के साथ फ्री मिलेगा 14 OTT सब्सक्रिप्शन

डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट के लिए फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन की जरूरत को ध्यान में रखकर हम आपके लिए एक ऐसा कमाल का सस्ता प्लान ढूंढकर लाएं है, जो 600 से कम में आपको ढेरो बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा।

Published By: Manisha | Published: May 03, 2023, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • JioFiber का यह प्लान 600 रुपये से भी कम का है
  • इस प्लान में मिलेंगे 14 ओटीटी फ्री सब्सक्रिप्शन
  • प्लान में डेटा व कॉलिंग भी है शामिल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के समय में हर कोई एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में रहता है, जिसमें उन्हें लंबी वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स और एंटरटेनमेंट के लिए फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिल जाए। लेकिन एक प्लान में यह सभी बेनेफिट्स मिलना नमुमकिन है। हालांकि, आपकी जरूरत को ध्यान में रखकर हम अक्सर ऐसे रिचार्ज प्लान लेकर आते हैं, जो आपको कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करे। आज भी हम आपके लिए एक ऐसा ही धाकड़ प्लान लेकर आए है। इस प्लान में आपको बेहद ही मामूली कीमत में टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ एक साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Reliance Jio इन प्लान के साथ दो साल के लिए फ्री दे रहा YouTube Premium

Jio कंपनी अपने JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर्स को कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स प्रोवाइड करती है। डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट के लिए फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन की जरूरत को ध्यान में रखकर हम आपके लिए जियोफाइबर का एक ऐसा ही कमाल का सस्ता प्लान ढूंढकर लाएं है। इस प्लान की कीमत महज 599 रुपये है। 600 रुपये से कम के कीमत में यह प्लान आपको सभी जरूरी सुविधाएं प्रोवाइड कर रहा है। news और पढें: Jio-Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगा टीवी और OTT का मजा

14 OTT सब्सक्रिप्शन

JioFiber के 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में आपको 30 Mbps इंटरनेट स्पीड में अनलिमिटेड डेटा प्रोवाइड किया जाता है। इसके अलावा, प्लान में कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। वहीं, आपके मनोरंजन के लिए यह प्लान एक-सा 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस आपको बिल्कुल फ्री देता है। इन प्लेटफॉर्म में Disney+ Hotstar, SonyLiv, ZEE5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Universal +, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, JioCinema और JioSaavn आदि शामिल है। news और पढें: Jio लेकर आया खास प्लान, हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेगा 15 OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन Free

हालांकि, कंपनी इस प्लान को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी यानी 12 महीनों के लिए प्रोवाइड करती है। 12 महीनो के लिए आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 7188 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, GST अलग से लगेगी। इन सब के साथ प्लान में ऑन-डिमांड 550+ TV channels भी फ्री दिए जाते हैं।

यह प्लान यकीनन उन लोगों के लिए काम का साबित होगा जो कम कीमत में ढेर सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। इसके अलावा, यह प्लान कॉलिंग और डेटा की सुविधा भी प्रोवाइड कर रहा है।

Jio Air Fiber जल्द होगी लॉन्च

जियो कंपनी ‘Jio Air Fiber’ नाम की सर्विस शुरू करने वाली है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह नई सर्विस यूजर्स को हवा की तरह अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगी। जियो एयर फाइबर एक तरह की वायरलेस इंटरनेट सर्विस होगी। सधारण शब्दों में कहें तो इस सर्विस को लेने के लिए आपको अपने घर में किसी तरह की वायरिंग नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी ने बताया है कि यह नई सर्विस आने वाले कुछ महीनों में पेश कर दी जाएगी। बता दें, इससे पहले जियो ने इस सर्विस को India Mobile Congress (IMC) 2022 के दौरान पेश किया था।