Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 25, 2024, 10:20 AM (IST)
JioCinema अपने यूजर्स को बेहतरीन स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए दो ऐसे सस्ते प्लान लेकर आया है, जो उन्हें एड-फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा देगा। इस हफ्ते की शुरुआत में टीजर जारी करने के लिए बाद अब कंपनी ने प्लान्स रोल आउट कर दिए हैं। एक प्लान फैमिली और एक इंडीव्यूजल के लिए लाया गया है। अभी लॉन्च ऑफर के तहत इन्हें और भी कम कीमत में पाया जा सकता है। ये दोनों मंथली प्लान हैं। और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
जियो का दावा है कि इन प्लान के साथ मूवी या फिर सीरीज देखते समय सब्सक्राइबर्स को विज्ञापन नहीं दिखेंगे। हालांकि, लाइव टेलीकॉस्ट में विज्ञापन जरूर आएंगे। विज्ञापन फ्री स्ट्रीमिंग के अलावा, इन प्लान्स में प्लेटफॉर्म के पूरा कैटलॉग तक पहुंच जैसे अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते है। और पढें: Bigg Boss OTT 3: फाइनलिस्ट के पास हैं ये लग्जरी कारें
JioCinema दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आया है। पहले प्लान की कीमत 59 रुपये है। हालांकि, कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत इसे 29 रुपये में दे रही है। इसकी वैलेडिटी 30 दिन यानी पूरे एक महीने है। 30 दिन के बाद सब्सक्रिप्श कैंसिल न करने पर यह रिन्यू हो जाएगा। इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को विज्ञापन फ्री स्ट्रीमिंग, सभी प्रीमियम कंटेंट जैसे HBO और Peacock के शो, एक समय में एक डिवाइस पर स्ट्रीमिंग, डाउनलोड और 4K क्वालिटी तक स्ट्रीमिंग मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये है।
इसके अलावा, कंपनी फैमिली के लिए भी एक प्लान लेकर आई है। इसकी कीमत 149 रुपये है। हालांकि, इसे स्पेशल ऑफर के तहत 89 रुपये में पेश किया गया है। एड-फ्री स्ट्रीमिंग और प्रीमियम कंटेंट तक पहुंच जैसे सभी बेनिफिट्स वाले इस प्लान के साथ अधिकतम चार डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इसकी वैलेडिटी एक महीने है।
ध्यान रखें कि ये स्पेशल ऑफर कुछ ही समय के लिए हैं। इस कारण यूजर्स को जल्द इका लाभ उठा लेना चाहिए। जियो के इन दोनों प्लान्स से अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar आदि को कड़ी टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि JioCinema के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों को पांच साल तक स्ट्रीम करने के राइट्स भी हैं।