comscore
23 Sep, 2023 | Saturday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Jio AirFiber और AirFiber Max भारत में लॉन्च, हवा में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

Jio AirFiber India launch: जियो एयरफाइबर को भारत के 8 शहरों में शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने इसके तहत Jio AirFiber और Jio AirFiber Max प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये से कम में शुरू होती है। जानें पूरी डिटेल।

Edited By: Manisha

Published: Sep 19, 2023, 02:25 PM IST

Jio 1
Jio 1

Story Highlights

  • Jio AirFiber सर्विस 8 शहरों में हुआ लॉन्च
  • Jio AirFiber और Max प्लान हुए लॉन्च
  • मिलेगी 1000Mbps तक की इंटरनेट स्पीड

Jio AirFiber India launch: जियो कंपनी ने फाइनली अपनी मच-अवेटेड Jio AirFiber सर्विस आज 19 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दी है। जियो ने पिछले महीने Reliance AGM 2023 के दौरान इसकी लॉन्चिंग का ऐलान किया था। कंपनी ने इस सर्विस को फिलहाल 8 सर्कल्स में लाइव किया है, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चैन्नई और अहमदाबाद शामिल है। जियो एयरफाइबर की शुरुआती कीमत 599 रुपये है, जिसमें 30 Mbps की स्पीड में अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा।

Jio AirFiber सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है। यह सर्विस यूजर्स को बिना वायर के हवा में सुपरफास्ट इंटरनेट प्रोवाइड करती है। इसका इस्तेमाल यूजर्स अपने घर व ऑफिस में कर सकते हैं। कंपनी ने जियो एयरफाइबर के तहत दो प्लान लॉन्च किए हैं। एक Jio AirFiber प्लान है, जिसकी शुरुआती कीमत 599 रुपये है। वहीं, दूसरा प्लान AirFiber Max है, जिसकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है। जियो एयरफाइबर प्लान्स यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ लाइव टीवी और ओटीटी बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करता है।

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल इस सर्विस को 8 शहरों में लाइव किया है। इसमें दिल्ली, हैदराबाद, कोलकता, मुंबई, पुणे, चैन्नई, बैंगलोर और अहमदाबाद शामिल हैं। आने वाले दिनों में इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Jio AirFiber Plans

कंपनी के जियो एयरफाइबर प्लान की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps स्पीड में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स प्रोवाइड करता है।

899 रुपये और 1199 रुपये वाले दो अन्य प्लान भी शामिल हैं, जिसमें 100Mbps की स्पीड में इंटरनेट एक्सेस मिलता है। यह दोनों प्लान 14 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, जिसमें Netflix, Amazon Prime व JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन शामिल है। साथ ही यह प्लान भी 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल्स का एक्सेस देता है।

Jio AirFiber Max Plans

Jio AirFiber Max प्लान की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps स्पीड में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा, यह प्लान भी 14 से भी ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें भी 550 से ज्यादा के डिजिटल चैनल्स का सपोर्ट मिलता है।

इस लिस्ट का दूसरा प्लान 2499 रुपये का है, जिसमें 500Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। OTT और चैनल बेनेफिट्स अन्य प्लान्स के समान है। मैक्स के हाई-एंड प्लान की बात करें, तो यह 3999 रुपये है। इस प्लान में 1000Mbps हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language